मुजफ्फरनगर। दक्षिणी रामपुरी के छह मृतकों के शवों को लाने के लिए परिजनों का सफर बेहद दुश्वारियों से भरा रहा। 27 अगस्त की रात आई खबर के बाद से परिजन सोये नहीं, 28 अगस्त की सुबह रामपुरी से दस लोगों का दल जम्मू कश्मीर के लिए अपनों की खैर खबर पाने को रवाना हो गया था। इस दल में मृतक रामबीरी के पति इन्द्रपाल और उनका भतीजा दीपक कुमार भी शामिल रहा। दीपक ने बताया कि मौहल्ले से दस लोग एक साथ निकले थे, 28 की सुबह वो एक्सप्रेस ट्रेन से जालंधर के लिए निकले। जालंधर उतरने के बाद सभी ने बस से आगे का सफर किया और जम्मू पहुंचे थे, लेकिन यह सफर बेहद मुश्किलों से भरा रहा। रास्ते में कई स्थानों पर घंटों तक रुकना पड़ा। जम्मूू से आगे पहुंचने के लिए कार की तलाश कर रहे थे, लेकिन पुलिस कर्मियों ने रास्ते बंद होने के कारण आगे नहीं जाने दिया। उनको जम्मू में पोस्टमार्टम हाउस पर ले जाया गया और वहीं से सभी छह मृतकों के शव पीएम हो जाने के बाद शुक्रवार की शाम चार बजे उनके सुपुर्द कर दिये गये। जम्मू पुलिस प्रशासन ने शाम पांच बजे चार एम्बुलेंस में छह शवों को भिजवाने का प्रबंध करके दिया था। कोई पैसा नहीं लिया गया। 13 घंटे का सफर पूरा कर सुबह करीब पौने छह बजे वो रामपुरी पहुंचे थे।
मेरठ-करनाल हाइवे पर भूनी टोल प्लाजा विवाद: 180 अज्ञात लोगों पर मुकदमा दर्ज
मेरठ-करनाल हाइवे स्थित भूनी टोल प्लाजा पर सेना के जवान कपिल से हुई मारपीट का मामला लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। घटना के बाद नाराज ग्रामीणों ने टोल पर जमकर हंगामा किया था। अब टोल कंपनी की शिकायत पर पुलिस ने 180 अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। 18 अगस्त की घटना के दौरान गुस्साई भीड़ ने टोल प्लाजा पर जमकर तोड़फोड़ की। बैरियर बूम, सीसीटीवी कैमरे, कंप्यूटर सिस्टम, एलसीडी डिस्प्ले और रीडिंग सेंसर को नुकसान पहुँचाया गया। यहां तक कि कंट्रोल रूम में घुसकर एसी, कंप्यूटर, फर्नीचर और अन्य उपकरणों को भी तोड़ा गया। इस बवाल के चलते हाईवे पर लंबा जाम लग गया और यातायात