अभागी मुस्कान-पहले पति ने दी तलाक, दूसरे के दर पर मिली अनचाही मौत…

मृतका मुस्कान की मां ने लगाया आरोप, पहले पति के बच्चों को लेकर मांग रहे थे पांच लाख रुपये, विवाहिता की संदिग्ध मौत पर पति-ससुर सहित छह लोगों पर मुकदमा

मुजफ्फरनगर। जानसठ क्षेत्र के ग्राम में एक विवाहिता की उसकी ससुराल में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले ने तूल पकड़ लिया है। मृतका की मां की तहरीर पर पुलिस ने पति, ससुर, सास समेत छह लोगों के खिलाफ हत्या और दहेज की मांग का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतका मुस्कान अपने बच्चों के साथ ससुराल में रह रही थी और आरोप है कि बच्चों को अपनाने की एवज में ससुराल पक्ष पांच लाख रुपये की मांग कर रहा था।
जानसठ क्षेत्र के ही गांव भलेडी की निवासी मृतका मुस्कान की जिंदगी शुरुआत से ही संघर्षों से भरी रही। मुस्कान पैदा हुई तो परिजनों में हमेशा ही तकरार देखी। इसी तकरार में एक दिन माता-पिता के तलाक के बाद मां रानी अपने मायके आ गई। रानी ने कठिन परिस्थितियों में बच्चों का पालन-पोषण किया। मुस्कान की शादी कर उसके परिवार की खुशियां मांगी, लेकिन मुस्कान के पति ने उसको छोड़ दिया, वो भी अपनी मां के पास लौट आई। पहली शादी टूटने के बाद मुस्कान ने दो बच्चों के साथ जीवन बिताया, लेकिन मां ने फिर से उसका घर बसाने की कोशिश की। मुस्कान का निकाह गांव काटका निवासी औसामा नामक युवक से कराया गया। औसामा की भी यह दूसरी शादी थी, उसकी पहली पत्नी से तलाक हो चुकी थी। मुस्कान का निकाह इस शर्त पर औसामा के साथ हुआ था कि वह मुस्कान के पहले पति से हुए दोनों बच्चों को स्वीकार करेगा और उनकी परवरिश की जिम्मेदारी उठायेगा, समाज में सभी कुछ तय हुआ और मुस्कान का निकाह औसामा से कर दिया गया, लेकिन निकाह के कुछ समय बाद ही औसामा और उसके परिवार ने बच्चों को रखने से इनकार कर दिया और उनकी परवरिश के लिए मुस्कान तथा उसकी मां रानी से पांच लाख रुपये की मांग करने लगे।
28 अगस्त को मुस्कान अपने ससुराल में संदिग्ध हालत में मृत पाई गई। सूचना मिलने पर उसकी मां रानी जब मौके पर पहुंचीं तो मुस्कान चारपाई पर मृत अवस्था में पड़ी थी, शरीर पर चोट और फांसी लगायो जाने के निशान थे। घटना के वक्त ससुराल का कोई सदस्य वहां मौजूद नहीं था। मुस्कान के दोनों बच्चे अनाथ हो गये। उनको नानी रानी ने अपने साथ लिया। बेटी को इंसाफ दिलाने के लिए मृतका की मां रानी ने जानसठ थाने में तहरीर देकर उसके दूसरे पति औसामा, ससुर इद्दा पुत्र शरीफ, सास बेगो, मोनिस पुत्र उमेद, गुलफाम पुत्र कीनू और सौबान पुत्र गुलफाम पर हत्या और दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया है। आरोप है कि सभी मिलकर मुस्कान पर मानसिक और शारीरिक अत्याचार कर रहे थे और बच्चों को अपनाने की एवज में पैसों की मांग कर रहे थे। पुलिस ने सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें:  साकेत में बनेगा भव्य मंदिर, भूमि पूजन में उमड़े भक्तजन

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »