जूते और कपड़ों पर जीएसटी दर में राहत संभव

सूत्रों के मुताबिक जीएसटी परिषद 2,500 रुपये तक कीमत वाले जूते और वस्त्रों पर कर की दर घटाकर 5 प्रतिशत करने पर सहमति दे सकती है।

फिलहाल, केवल 1,000 रुपये तक के फुटवियर और परिधान ही 5 प्रतिशत जीएसटी के दायरे में आते हैं, जबकि इससे महंगे उत्पादों पर 12 प्रतिशत टैक्स वसूला जाता है।

इसे भी पढ़ें:  82 करोड़ का केटामाइन इंजेक्शन बेचने वाले को दबोचा

बुधवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में हुई 56वीं जीएसटी परिषद बैठक में राज्यों के वित्त मंत्रियों ने भाग लिया। बैठक में यह तय हुआ कि 5 प्रतिशत टैक्स स्लैब की सीमा 1,000 रुपये से बढ़ाकर 2,500 रुपये प्रति पीस तक कर दी जाएगी। इसके साथ ही परिषद ने 12 और 28 प्रतिशत वाले स्लैब को समाप्त करने और अधिकतर वस्तुओं को क्रमशः 5 और 18 प्रतिशत श्रेणी में लाने का फैसला भी लिया।

इसे भी पढ़ें:  त्योहारी सीजन में टिकट संकट: ट्रेन फुल, फ्लाइट किराए दोगुने

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »