मुंबई। सरकार की ओर से वस्तु एवं सेवा कर दरों को तर्कसंगत बनाने के कदम ने निवेशकों की धारणा को मजबूत किया। इस वजह से भारतीय शेयर बाजारों में गुरुवार को तेजी लौटी। इस सकारात्मक रुख ने दिवाली से पहले मजबूत तेजी की उम्मीद जगाई और प्रमुख सूचकांकों में तेजी से बढ़त दर्ज की गई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की ओर से बीते दिन यानी 3 सितंबर की देर रात वस्तु एवं सेवा कर ;जीएसटीद्ध पर की गई घोषणाओं से गुरुवार को बेंचमार्क शेयर बाजार सूचकांकों में जबरदस्त उछाल आया। शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 888.96 अंक उछलकर 81,456.67 पर पहुंच गया, जबकि निफ्टी 265.7 अंक बढ़कर 24,980.75 पर आ गया। ऐसे ही शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 17 पैसे बढ़कर 87.85 पर खुला। जियोजित इंवेस्टमेंट्स लिमिटेड के मुख्य निवेश रणनीतिकार डॉ. वीके विजयकुमार ने कहा कि ऐतिहासिक जीएसटी सुधार उम्मीद से बेहतर रहा है। इससे कई क्षेत्रों को लाभ हुआ है।

घर में एसी फटने से लगी आग, पति-पत्नी और बेटी की मौत…बेटे की हालत गंभीर
फरीदाबाद । फरीदाबाद की एक कालोनी में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। जहां मकान के बाहर लगे एसी में आग लग गई। जिसकी वजह से कमरे के अंदर धुआं-धुआं हो गया। हादसे में तीन की मौत हो गई है। फरीदाबाद की ग्रीनफील्ड कालोनी में मकान के बाहर लगे एसी की आउटडोर यूनिट में आग लगने से हादसा हो गया। घर के अंदर दम घुटने से पति, पत्नी व बेटी की मौत हो गई है। वहीं बेटे की हालत गंभीर है। ग्रीनफील्ड्स कालोनी के गेट संख्या 10 के अंदर बनी एक बिल्डिंग के एक फ्लैट में एसी यूनिटमें शार्ट शर्किट हो गया। जिसकी वजह से आग फैल गई।