इस बार वृंदावन धाम की विश्व प्रसिद्ध मंडली करेगी रामलीला मंचन
पश्चिमी यूपी में अपना विशिष्ट स्थान रखती है शाहपुर की रामलीला
शाहपुर। बहु प्रतीक्षित श्री आदर्श रामलीला महोत्सव का एक बार फिर भव्य आयोजन होगा। वृंदावन धाम की विश्व प्रसिद्ध कला मंडली के द्वारा मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के जीवन चरित्र का सजीव चित्रण देखने को मिलेगा एक पखवाड़े तक चलने वाले श्री आदर्श रामलीला महोत्सव का शुभारंभ आगामी 17 सितंबर से होगा आयोजन को मूर्त रूप देने में कमेटी के पदाधिकारी जी जान से जुटे हुए हैं। 2 अक्टूबर को राजतिलक के साथ महोत्सव का समापन होगा।
पिछले कई दशकों से नगर के मेन बाजार स्थित श्री रामलीला मैदान में आयोजित होने वाला श्री राम लीला महोत्सव जनपद ही नहीं अपितु पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपना महत्वपूर्ण स्थान रखता है यहां की रामलीला का मंचन दूर से दूर तक प्रसिद्ध है इतना ही नहीं शाहपुर का दशहरा मेला भी सदैव ख्याति अर्जित करता रहा है।
श्री आदर्श रामलीला कमेटी शाहपुर ने राम भक्तों के आग्रह पर भव्य श्री राम लीला के मंचन की तैयारियां शुरू कर दी हैं श्री आदर्श रामलीला कमेटी के मुख्य संरक्षक श्याम पाल संगल भाई भाई जी एवं अध्यक्ष सुनील मित्तल बताया कि इस बार श्री आदर्श रामलीला महोत्सव आगामी 17 सितंबर को प्रारंभ होकर भगवान राम के राजतिलक 2 अक्टूबर के साथ समापन होगा। 18 सितंबर को पुत्रेष्टि यज्ञ, 22 सितंबर को राम बारात, 24 सितंबर को राम बनवास, 25 सितंबर को भारत मिलाप एवं 2 अक्टूबर को दशहरे का विशाल मेला होगा। श्री आदर्श रामलीला का उद्घाटन सुधीर कुमार अग्रवाल अशोक अग्रवाल+शाहपुर वाले), गोपाल चैरिटेबल ट्रस्ट नोएडा वालों द्वारा होगा आयोजन के मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजीव बालियान, प्रदेश सरकार के मंत्री कपिल देव अग्रवाल, अंकुर दुआ, विधायक राजपाल बालियान, पूर्व विधायक उमेश मलिक होंगे।
उन्होंने बताया कि इस बार श्री रामलीला का मंचन पावन वृंदावन धाम की विश्व आदर्श रामलीला एवं कृष्ण लीला संस्था द्वारा होगा
श्री आदर्श रामलीला महोत्सव को लेकर नगर में हर्ष का माहौल है कमेटी के समस्त पदाधिकारी आयोजन की तैयारियों को मूर्त रूप देने में जी जान से जुटे हुए हैं। श्री आदर्श रामलीला कमेटी के प्रबंधक बालेश सिंघल, स्टेज मंत्री मणिकांत मित्तल उपाध्यक्ष अरुण मित्तल, भंवर पाल कश्यप, अनिल बंसल आढती, मनोज अग्रवाल प्रवेश गोयल, सुदेश अग्रवाल, डॉ प्रदीप चौहान, सभासद विशाल गर्ग, सभासद सोनू सैनी, सभासद मनोज सैनी, विशाल कर्णवाल, साथ अनिल गोयल ,प्रमोद गर्ग, शिवम सिंघल ,सुदेश अग्रवाल ,नीरज कर्णवाल गोल्डी , बृजमोहन कोरी,अक्षय गोयल ,अंकित सिंघल प्रवीण शर्मा, मनोज सैनी, राधेश्याम नामदेव, निशांत शर्मा आदि के साथ-साथ पवन सक्सेना, अनिल गोयल, मोहित बंसल, अनमोल सिंघल, अनु सिंघल आदि समस्त कार्यकर्ता जुटे हुए हैं।