Home » Muzaffarnagar » तिरंगे के साथ श्रीलंका में गूंजी भारतीय किसानों की आवाज

तिरंगे के साथ श्रीलंका में गूंजी भारतीय किसानों की आवाज

मुजफ्फरनगर। श्रीलंका के मध्य प्रांत की राजधानी कैंडी में आयोजित अंतरराष्ट्रीय किसान सम्मेलन में भारत की तरफ से किसानों की आवाज़ बुलंद हुई। भारतीय किसान यूनियन (भाकियू) का 10 सदस्यीय उच्चस्तरीय डेलिगेशन, राष्ट्रीय प्रवक्ता चौधरी राकेश टिकैत के नेतृत्व में शुक्रवार की शाम श्रीलंका के कोलंबो पहुँचा था। यहां आयोजित इस सम्मेलन में 140 देशों के किसान संगठन भाग ले रहे हैं।
बताया गया कि इस अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का आयोजन नयेलेनी मंच द्वारा किया जा रहा है। यह इसकी तीसरी बैठक है, इससे पहले 2007 और 2015 में भी वैश्विक सम्मेलन आयोजित हो चुके हैं। सम्मेलन में अगले दस दिनों तक एक वृहद वैश्विक एजेंडे पर चर्चा की जाएगी, जिसके आधार पर किसानों के वैश्विक आंदोलन की नई रूपरेखा तय की जाएगी। नयेलेनी मंच द्वारा प्रस्तुत एजेंडे में पूंजीवाद, साम्राज्यवाद, उपनिवेशवाद, जातिवाद, पितृसत्ता, नस्लवाद, धार्मिक कट्टरता, लैंगिक भेदभाव और संसाधनों के अंधाधुंध दोहन जैसे मुद्दों पर चिंता जताई गई है। यह एजेंडा स्पष्ट करता है कि वर्तमान आर्थिक व्यवस्था लालच व दोहन पर आधारित होकर पृथ्वी, पर्यावरण, समुदायों व मानव स्वास्थ्य को गहरी क्षति पहुँचा रही है। सम्मेलन में इस बात पर जोर दिया जा रहा है कि वैश्विक स्तर पर किसान, मजदूर और आम जनता को एकजुट होकर इन चुनौतियों का सामना करना होगा ताकि धरती, भोजन और जीवन सुरक्षित रह सके।

Read More:- किसानों की आवाज उठाने टीम लेकर श्रीलंका पहुंचे राकेश टिकैत

शनिवार को कैंडी में आयोजित सम्मेलन के दौरान विभिन्न देशों के किसान संगठनों के प्रतिनिधियों का एक यादगार स्वागत किया गया। सभी ने अपने देश के राष्ट्रीय ध्वज के साथ मंच पर उपस्थिति दर्ज कराई। यहां किसान संगठनों के प्रतिनिधियों ने अपने-अपने देशों में कृषि से जुड़ी चुनौतियों, समस्याओं और उनके समाधान पर गहन चर्चा की। मंच पर सभी देशों के प्रतिनिधियों ने अपने विचार साझा करते हुए वैश्विक स्तर पर किसानों की एकजुटता का संदेश दिया। भाकियू डेलिगेशन में राष्ट्रीय महासचिव युद्धवीर सिंह, पुरकाजी नगर पंचायत चेयरमैन एवं प्रदेश महासचिव जहीर फारूकी, पश्चिम उत्तर प्रदेश अध्यक्ष पवन खटाना, पश्चिमी उत्तर प्रदेश महासचिव अशोक घटायन, युवा एनसीआर अध्यक्ष मंटू चौधरी, अंशिता बालियान, धर्मवीर सिंह सहित वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हैं।

Also Read This

पुत्रवधु ने उड़ा दी घर में रखी रकम, दी मुकदमे की धमकी

ससुर का आरोप-घर में रखे 19.50 लाख रुपये मां और भाई को दिए, तीनों के खिलाफ मुकदमा मुजफ्फरनगर। एक व्यक्ति ने अपनी पुत्रवधु पर घर में रखी रकम को चुराकर अपनी मां और भाई के सहारे ठिकाने लगाने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि जब उसने घर में रखी रकम के गायब होने के बाबत पुत्रवधु से पूछा तो उसने रेप केस में फंसाने की धमकी दी। जबकि उसकी मां और भाई की सीसीटीवी फुटेज साक्ष्य के तौर पर उनके पास है। शहर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला लद्दावाला निवासी मौहम्मद शाहनवाज पुत्र शब्बीर अहमद ने अपनी पुत्रवधु पर घर में रखी मोटी

Read More »

विकास बालियान के निर्देशन में जानसठ-मंसूरपुर में शूटिंग शुरू

’वाणी रिकॉर्ड्स के बैनर तले शुरू हुईं तीन देसी फिल्मों की शूटिंग, नवंबर-दिसंबर में दर्शकों तक पहुंचेगी सौगात’ मुजफ्फरनगर। देसी फिल्म इंडस्ट्री लगातार अपनी पहचान को मजबूत कर रही है। हरियाणवी सिनेमा और देसी फिल्मों की यह धारा न केवल मनोरंजन का साधन है बल्कि अपनी भाषा, बोली, परंपराओं और संस्कृति को बढ़ावा देने का एक बड़ा माध्यम भी बन चुकी है। इसी कड़ी में वाणी रिकॉर्ड्स प्रोडक्शन हाउस द्वारा देसी लाल यूट्यूब चौनल के लिए शुक्रवार को जानसठ और मंसूरपुर क्षेत्र के दो गांवों में एक साथ तीन फिल्मों का शुभारंभ किया गया। सबसे पहले जानसठ क्षेत्र के जनधेड़ी गांव में डॉक्टर ब्रजवीर सिंह के सहयोग से विपीन चौधरी

Read More »

आकाश आनंद के ससुर ने मायावती से की क्षमा याचनाए.. कभी नाजायज फायदा नहीं उठाउंगा

लखनऊ- बसपा संयोजक आकाश आनंद के ससुर ने बसपा सुप्रीमो मायावती से माफी मांगी है। सोशल मीडियो पर एक भावुक पोस्ट लिखते हुए उन्होंने क्षमा याचना की है। उत्तर प्रदेश के राजनीतिक गलियारों से एक बड़ी खबर सामने आई है। बसपा सुप्रीमो मायावती के भतीजे और बसपा के राष्ट्रीय संयोजक आकाश आनंद के ससुर पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने मायावती से माफी मांगी है। उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखते हुए क्षमा याचना की है। फर्रुखाबाद निवासी बसपा के पूर्व सांसद अशोक सिद्धार्थ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी। इसमें सबसे पहले उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री मायावती को चरण स्पर्श लिखा। इसके बाद लिखा कि श्पार्टी का कार्य करने

Read More »