Home » Muzaffarnagar » प्रेमी संग फरार हुई पांच बच्चों की मां 52 दिन बाद सकुशल बरामद

प्रेमी संग फरार हुई पांच बच्चों की मां 52 दिन बाद सकुशल बरामद

मथुरा गांव से गैर सम्प्रदाय के प्रेमी के साथ फरार हो गई थी महिला, स्वामी यशवीर ने किया था आंदोलन

मुज़फ्फरनगर। चरथावल थाना क्षेत्र में 52 दिनों से लापता महिला को पुलिस ने आखिरकार सकुशल बरामद कर लिया। महिला, जो पांच बच्चों की मां है, कथित रूप से दूसरे समुदाय के युवक के साथ चली गई थी। इस घटना ने क्षेत्र में सामाजिक तनाव का माहौल पैदा कर दिया था। स्वामी यशवीर महाराज ने महिला की बरामदगी को लेकर धरना प्रदर्शन किया था, जिसके बाद पुलिस ने मामले में तेजी दिखाई और महिला को खोज निकाला।

चरथावल थाना क्षेत्र के ग्राम मथुरा निवासी राजकुमार ने 06 सितंबर को थाना चरथावल में तहरीर देते हुए शिकायत दर्ज कराई थी कि 5 सितंबर को उनके ही गांव का निवासी जाबिर पुत्र शकील उनकी पत्नी रितु को बहला-फुसलाकर भगा ले गया। रितु के पांच बच्चे हैं। धारा 87 बीएनएस के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था और महिला की तलाश शुरू कर दी थी। मामला दो समुदायों से जुड़ा होने के कारण पुलिस ने विशेष सावधानी बरती।
लगातार प्रयासों के बावजूद जब कई दिनों तक महिला का कोई सुराग नहीं मिला, तो स्वामी यशवीर महाराज के नेतृत्व में स्थानीय लोगों ने धरना-प्रदर्शन कर पुलिस प्रशासन से शीघ्र कार्रवाई की मांग करते हुए आंदोलन शुरू किया था। धरना और बढ़ते जनदबाव के बाद पुलिस ने विशेष टीम गठित की और तकनीकी सर्विलांस तथा मुखबिर तंत्र की मदद से महिला का पता लगाया। अंततः 52 दिन बाद पुलिस ने महिला को सकुशल बरामद कर लिया। चरथावल थाना प्रभारी ने बताया कि महिला को सुरक्षित बरामद कर लिया गया है और पूछताछ की जा रही है।

मामले की जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। स्वामी यशवीर महाराज ने महिला की बरामदगी पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि पुलिस ने सही समय पर कार्रवाई कर समाज में विश्वास बहाल किया है। चरथावल पुलिस की तत्परता और जनता के सहयोग से यह संवेदनशील मामला सुलझ सका। 52 दिनों की लंबी तलाश के बाद पांच बच्चों की मां का सकुशल घर लौटना न केवल परिवार के लिए राहत की खबर है, बल्कि कानून-व्यवस्था के प्रति जनता के विश्वास को भी मजबूत करने वाला कदम साबित हुआ है।

Also Read This

शेख हसीना को ट्रिब्यूनल ने ठहराया मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी, सुनाई मौत की सजा

ढाका- बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना को मृत्युदंड की सजा मिली है। ढाका में मौजूद अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण ने यह फैसला सुनाया है। बता दें कि शेख हसीना को पिछले साल सरकार विरोधी प्रदर्शन के दौरान मानवता के खिलाफ अपराधों में आरोपी बनाया गया है। मामले में सरकारी अभियोजकों ने मृत्युदंड की अपील थी। बांग्लादेश की अपदस्थ प्रधानमंत्री शेख हसीना के खिलाफ चल रहे एक मामले पर सोमवार को ढाका स्थित अंतरराष्ट्रीय अपराध न्यायाधिकरण (इंटरनेशनल क्राइम्स ट्रिब्यूनल-बांग्लादेश) की तरफ से फैसला सुनाया गया। ट्रिब्यूनल ने शेख हसीना को मानवता के खिलाफ अपराध का दोषी ठहराते हुए कहा कि वे अधिकतम सजा की हकदार हैं। इसी के साथ न्यायाधिकरण ने

Read More »

बस-टैंकर की भीषण टक्कर, उमराह के लिए गए 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका, पीएम ने जताया दुख

सऊदी अरब- हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी सऊदी अरब में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया। ओवैसी ने कहा कि उन्होंने हैदराबाद की दो ट्रैवल एजेंसियों से संपर्क किया है और उनसे सऊदी अरब गए हैदराबाद के लोगों की जानकारी मांगी है। साथ ही रियाद दूतावास से भी संपर्क किया है। सऊदी अरब में एक भीषण सड़क हादसे में 45 से ज्यादा भारतीयों की मौत की आशंका है। यह हादसा उस समय हुआ, जब उमराह के लिए गए लोगों को लेकर जा रही बस एक तेल के टैंकर से टकरा गई। सऊदी अरब के मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, हादसा मदीना के नजदीक हुआ और माना जा रहा

Read More »