जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो रही है। कुलगाम में तलाशी अभियान चल रहा है। आतंकियों की गोलीबारी में एक अफसर के घायल होने की खबर है। वहींए एक आतंकी भी मारा गया है। जम्मू.कश्मीर के कुलगाम जिले के गुड्डार इलाके में आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चल रही है। तलाशी अभियान के दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की। इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी जवाब दिया। एक आतंकी मारा गया है। फायरिंग में एक अफसर के घायल होने की खबर है। इलाके में तलाशी अभियान जारी है। तलाशी अभियान के दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग की हैए सुरक्षाबलों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। दोनों तरफ से तेज गोलीबारी हुई। खबर मिली है कि एक अफसर घायल हो गया है। घायल को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

देश को मिला नया उपराष्ट्रपति: सी.पी. राधाकृष्णन ने 452 मतों का समर्थन
नई दिल्ली। भारत को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी रहे। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कुल 754 वोट वैध पाए गए, जबकि 15 वोट अवैध घोषित हुए। राधाकृष्णन को 452 मतों का समर्थन मिला, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 मत प्राप्त हुए। इस जीत के साथ सी.पी. राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे और आने वाले वर्षों में राज्यसभा की कार्यवाही का संचालन उनकी जिम्मेदारी होगी।