नई दिल्ली। भारत को नया उपराष्ट्रपति मिल गया है। एनडीए उम्मीदवार सी.पी. राधाकृष्णन उपराष्ट्रपति चुनाव में विजयी रहे। निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान कुल 754 वोट वैध पाए गए, जबकि 15 वोट अवैध घोषित हुए।
राधाकृष्णन को 452 मतों का समर्थन मिला, जबकि विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 300 मत प्राप्त हुए। इस जीत के साथ सी.पी. राधाकृष्णन देश के नए उपराष्ट्रपति होंगे और आने वाले वर्षों में राज्यसभा की कार्यवाही का संचालन उनकी जिम्मेदारी होगी।







