मोर्निंग वॉक पर निकली महिला के साथ की थी लूट की वारदात, एक बदमाश हुआ घायल
मुजफ्फरनगर। बुढाना कोतवाली क्षेत्र में पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। मुठभेड़ में लुटेरे किस्म के एक बदमाश पुलिस की गोली से घायल हुआ। उसके साथी वाजिद को पुलिस ने काम्बिंग के दौरान गिरफ्तार किया। इन बदमाशों ने 22 अगस्त को मॉर्निंग वॉक के दौरान एक महिला से सोने के कुंडल और अंगूठी लूटने की वारदात की थी।
बुढ़ाना थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सुभाष अत्री ने बताया कि बीती रात पुलिस को सूचना मिली थी कि महिला से लूट के आरोपी बदमाश फिर से क्षेत्र में वारदात करने के लिए घूम रहे हैं। इन बदमाशों की तलाश में क्षेत्र में चैकिंग शुरू की गई तो मंदवाड़ा रोड पर पुलिस टीम से इनकी मुठभेड़ हो गई। रोकने के लिए जुटी पुलिस को देखकर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में रूद्रपुर उत्राखंड निवासी शातिर बदमाश नौशाद पुत्र अलीमुद्दीन के पैर में गोली लगी। जबकि गांव सैफपुर फिरोजपुर जनपद मेरठ निवासी उसके साथी बदमाश वाजिद खान पुत्र अहमद खान को घेरकर गिरफ्तार कर लिया गया। नौशाद को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। उसकी हालत स्थिर है। पूछताछ में दोनों ने महिला से लूट की वारदात कबूल की। पुलिस ने नौशाद से एक तमंचा, चार जिंदा कारतूस और चोरी की बाइक बरामद की। इस बाइक का इस्तेमाल वारदात में किया गया था। सीओ बुढाना गजेंद्र सिंह ने बताया कि नौशाद पर पहले से 12 आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी और हथियारों का अवैध व्यापार शामिल है। वाजिद भी पांच मामलों में वांछित था। दोनों बदमाश स्थानीय गैंग का हिस्सा हैं और कई वारदातों में शामिल रहे हैं। बरामद तमंचा देशी निर्मित है, और इसकी जांच की जा रही है। लूटी गई ज्वेलरी भी पुलिस ने बरामद कर ली है, जिसे जल्द ही पीड़िता को सौंपा जाएगा।