पंचेड़ा कला में राजस्व विभाग की टीम ने की छापेमारी, खनन माफिया फरार, वाहन पुलिस के सुपुर्द
मुजफ्फरनगर। अवैध खनन पर नकेल कसने के लिए प्रशासन ने रविवार को बड़ी कार्रवाई की। जिला प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम ने पंचेड़ा कला क्षेत्र में छापेमारी करते हुए मिट्टी खनन में लिप्त 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ीं। कार्रवाई के बाद सभी वाहनों को सीज कर नई मंडी पुलिस के हवाले कर दिया गया है। जबकि खनन माफिया टीम के पहुंचते ही अपने वाहनों को छोड़कर फरार हो गये। इस मामले में राजस्व विभाग की टीम की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों पर कार्यवाही प्रारम्भ कर दी है।
जिलाधिकारी उमेश मिश्रा के निर्देश पर रविवार को तहसील सदर प्रशासन ने अवैध मिट्टी खनन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया। एसडीएम सदर प्रवीण कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में नायब तहसीलदार सिटी हरेंद्र पाल सिंह और अमित कुमार की टीम ने नई मंडी थाना क्षेत्र के गांव पंचेड़ा कला में छापेमारी की।
इस दौरान मौके पर अवैध रूप से मिट्टी खनन करते हुए लोगों के द्वारा प्रयोग की जा रही 5 ट्रैक्टर-ट्रॉली पकड़ी गईं, जिन्हें सीज कर पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। टीम को देखते हुए ही लोग वाहन छोड़कर फरार हो गये थे। प्रशासनिक सख्ती की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया है। एसडीएम सदर का कहना है कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि खनन माफियाओं पर लगातार कार्रवाई की जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कदम उठाए जाएं।