IRCTC नया नियम: ऑनलाइन टिकट बुकिंग के पहले 15 मिनट सिर्फ आधार यूजर्स के लिए

भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा और टिकटिंग व्यवस्था में पारदर्शिता बढ़ाने के लिए बड़ा कदम उठाया है। आगामी 1 अक्टूबर से ऑनलाइन टिकट बुकिंग प्रणाली में नया नियम लागू होगा। अब आईआरसीटीसी की वेबसाइट या मोबाइल ऐप पर सामान्य (जनरल) रिजर्वेशन खुलने के शुरुआती 15 मिनट तक केवल आधार लिंक्ड अकाउंट वाले यूजर्स ही टिकट बुक कर सकेंगे।

नई व्यवस्था के तहत स्लीपर और एसी दोनों श्रेणियों के टिकटों पर यह नियम लागू होगा। अभी तक आधार प्रमाणीकरण केवल तत्काल टिकट बुकिंग में अनिवार्य किया गया था, लेकिन अब इसे सामान्य टिकट बुकिंग की शुरुआत में भी लागू किया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें:  इकरा हसन ने संसद में समझाया वंदे मातरम का अर्थ, आप भी सुनिए....

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यह बदलाव विशेष रूप से त्योहारों और शादी-ब्याह के सीजन में बुकिंग को पारदर्शी बनाने और बड़े पैमाने पर होने वाली फर्जी बुकिंग पर रोक लगाने के उद्देश्य से किया गया है।

गौरतलब है कि इस साल 1 जुलाई से तत्काल टिकट बुकिंग के लिए आधार वेरिफिकेशन जरूरी कर दिया गया था। तत्काल बुकिंग में एजेंटों को शुरुआत के 30 मिनट तक टिकट बुक करने की अनुमति नहीं होती, ताकि आम यात्री को पहले मौका मिल सके। अब सामान्य टिकट बुकिंग के शुरुआती 15 मिनट में भी यही सुविधा आम यात्रियों को दी जा रही है।
यदि कोई यात्री 2 दिसंबर के लिए ट्रेन में टिकट लेना चाहता है और बुकिंग विंडो 2 अक्टूबर की रात 12:20 बजे खुलती है, तो 12:20 से 12:35 बजे तक केवल आधार से जुड़े यूजर ही टिकट बुक कर पाएंगे। जिनका आईआरसीटीसी अकाउंट आधार लिंक्ड नहीं है, वे 15 मिनट बाद ही बुकिंग कर सकेंगे। यह नियम केवल ऑनलाइन माध्यम पर लागू होगा। रेलवे के पीआरएस काउंटरों पर पहले की तरह ही टिकट बुकिंग प्रक्रिया जारी रहेगी।

इसे भी पढ़ें:  EMI न भरने पर बैंक दूर से बंद कर सकेंगे खरीदा गया प्रोडक्ट, RBI बना रहा नई व्यवस्था

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »