बलीपुरा गांव में वारदात से सनसनी, पुलिस जांच में जुटी, मृतक फरमान की हत्या को लेकर परिजन भी हैरान
मुजफ्फरनगर। जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार रात एक दर्दनाक और रहस्यमयी वारदात ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। एक साधारण टायर पंक्चर जोड़ने की दुकान करने वाले युवक की निर्मम हत्या से न सिर्फ उसका परिवार बल्कि पूरा गांव स्तब्ध है। फरमान की हत्या की गुत्थी अभी सुलझ नहीं पाई है, लेकिन पुलिस हर संभावित पहलू की जांच कर रही है।
जनपद के मीरापुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बलीपुरा गांव में सोमवार रात एक सनसनीखेज हत्या की वारदात सामने आई है। गांव गढ़ी मुझेड़ा निवासी 24 वर्षीय फरमान, जो बलीपुरा में टायर पंक्चर की दुकान चलाता था, मंगलवार सुबह मृत अवस्था में अपनी ही दुकान में पाया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, फरमान रोज़ की तरह सोमवार रात भी दुकान में ही सोया था। मंगलवार सुबह जब आस-पास के लोग रोज़ाना की तरह दुकान पहुंचे, तो उन्होंने देखा कि दुकान का शटर आधा खुला हुआ है। अंदर झांकने पर फरमान खून से लथपथ पड़ा मिला। उसके शरीर पर गोली के निशान थे, जिससे साफ है कि उसकी गोली मारकर हत्या की गई है।
मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। मीरापुर थाना पुलिस व फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। क्षेत्राधिकारी जानसठ यतेंद्र नागर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और जांच अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मृतक फरमान के परिजनों का कहना है कि उसकी किसी से कोई दुश्मनी या रंजिश नहीं थी। वह शांत स्वभाव का युवक था और पूरी तरह अपने काम में लगा रहता था। परिजनों ने किसी पर सीधा शक नहीं जताया है, जिससे मामले की रहस्यमयता और बढ़ गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और विभिन्न एंगल से जांच शुरू कर दी है।
सीओ यतेंद्र नागर ने बताया कि आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, और मृतक के मोबाइल की कॉल डिटेल्स भी खंगाली जाएंगी। जल्द ही घटना का खुलासा करने का दावा भी किया गया है। इस घटना के बाद से बलीपुरा गांव और आसपास के इलाकों में दहशत का माहौल है। लोगों में यह डर व्याप्त है कि एक साधारण दुकानदार की इस तरह हत्या क्यों की गई और कहीं यह किसी बड़ी साजिश का हिस्सा तो नहीं। वहीं, फरमान के घर में मातम पसरा हुआ है और परिवार गहरे सदमे में है।