Home » Muzaffarnagar » बाइक फिसलकर गिरी, हादसे में बिहार निवासी युवक की मौत

बाइक फिसलकर गिरी, हादसे में बिहार निवासी युवक की मौत

मृतक की पत्नी और बच्चे बिहार के गांव में ही रहते हैं, वो यहां पर अकेला ही रह रहा था और कपड़े की फेरी करते हुए रोजी रोटी कमाने का काम कर रहा था

मुजफ्फरनगर। देर रात शामली रोड पर हुए सड़क हादसे में बिहार निवासी एक युवक की मौत हो गई। युवक का परिवार बिहार में ही रहता है, यहां वो अपने क्षेत्र के लोगों के साथ झुग्गियों में रह रहा था और रोजी रोटी कमाने के लिए यहां कपड़े की फेरी लगाने का काम करता था। देर रात वो बाइक से वापस अपनी झुग्गी में लौट रहा था, कि अचानक बाइक फिसल जाने से गंभीर रूप से घायल हो जाने पर उसकी मौत हो गई।
शहर कोतवाली क्षेत्र के शामली रोड पर सोमवार देर रात हुए सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो जाने से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बुढ़ाना चौकी इंचार्ज एसआई सुधीर यादव ने बताया कि देर रात शामली रोड पर डल्लू देवता के पास एक सड़क हादसा होने की सूचना मिली। सूचना पर वो पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे थे। यहां पर एक बाइक सवार घायल अवस्था में पड़ा मिला, जिसके सिर से ज्यादा खून बह रहा था। तत्काल ही लोगों की मदद से उसको उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां पर उपचार के दौरान ही ज्यादा खून बह जाने के कारण उसकी मौत हो गई।

मृतक की शिनाख्त 40 वर्षीय रहीस पुत्र निजाम शाह निवासी बिहार के रूप में हुई है। चौकी इंचार्ज ने बताया कि घटना स्थल पर लोगों ने बताया कि बाइक अचानक फिसल जाने के कारण रहीस सीधा सड़क पर जा गिरा, जिससे उसका सिर सड़क से टकराया और कनपटी फट गई। खून लगातार बह रहा था। बताया कि रहीस चरथावल रोड पर मदरसे के पास स्थित झुग्गी में अपने क्षेत्र के लोगों के साथ अकेला रहता था। उसके जानकारों को सूचना दी गई। उन्होंने बताया कि मृतक की पत्नी और बच्चे बिहार के गांव में ही रहते हैं, वो यहां पर अकेला ही रह रहा था और कपड़े की फेरी करते हुए रोजी रोटी कमाने का काम कर रहा था। बताया कि पोस्टमार्टम कराने के बाद मंगलवार दोपहर को शव परिजनों को सौंप दिया गया था। वहीं लोगों का कहना है कि रहीस की मौत अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से हुई है। परिजनों ने भी मुकदमा दर्ज कर जांच और कार्यवाही करने की मांग की है।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  UPDET–मुजफ्फरनगर में छात्रवृत्ति के 46 लाख पी गए दस शिक्षण संस्थान  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ डॉक्टरों

Read More »