Home » Muzaffarnagar » एम.जी. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किडजानिया में किया शैक्षणिक भ्रमण

एम.जी. पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने किडजानिया में किया शैक्षणिक भ्रमण

विविध गतिविधियों ने रचनात्मकता, बौद्धिक विकास और आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया और साथ ही अनुशासन, टीम वर्क और कड़ी मेहनत के मूल्यों का भी संचार किया।

मुजफ्फरनगर। एम.जी. पब्लिक स्कूल द्वारा कक्षा 3 से कक्षा 7 तक के छात्र-छात्राओं के लिए एक विशेष आउट डोर एजुकेशनल टूर का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यार्थियों को ग्रेटर नोएडा स्थित किडजानिया के शैक्षणिक एवं मनोरंजक स्थल पर ले जाया गया। यह यात्रा बच्चों के लिए सीखने और आनंद का अनोखा अनुभव साबित हुई।

एम.जी. पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गर्ग ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की ओर से छात्र छात्राओं को व्यवहारिक शिक्षा प्रदान करने के लिए ग्रेटर नोएडा स्थित किडज़ानिया की एक शैक्षिक यात्रा का आयोजन किया गया। विविध गतिविधियों ने रचनात्मकता, बौद्धिक विकास और आत्मविश्वास को बढ़ावा दिया और साथ ही अनुशासन, टीम वर्क और कड़ी मेहनत के मूल्यों का भी संचार किया। यह वास्तव में एक यादगार और समृद्ध अनुभव रहा, जिसमें सीखने के साथ-साथ मनोरंजन का भी समावेश था।

छात्र-छात्राओं ने किडजानिया टूर में विभिन्न प्रकार के प्रोफेशनल एक्टिविटीज़ जैसे डॉक्टर, फायर फाइटर, पायलट, न्यूज़ एंकर आदि की भूमिकाएं निभाकर न केवल आनंद लिया, बल्कि कार्य आधारित शिक्षा का प्रत्यक्ष अनुभव भी प्राप्त किया। यह टूर उनके आत्मविश्वास, टीमवर्क और निर्णय क्षमता के विकास की दिशा में एक सार्थक कदम रहा। टूर के दौरान छात्रों को शिक्षकों के कुशल मार्गदर्शन में विभिन्न शैक्षणिक और रचनात्मक गतिविधियों में भाग लेने का अवसर मिला। सभी प्रतिभागियों के चेहरे पर उत्साह और ऊर्जा स्पष्ट दिखाई दे रही थी।

प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने कहा कि शिक्षा केवल कक्षा तक सीमित नहीं है। जब हम बाहर की दुनिया से सीखते हैं, तब असली शिक्षा का व्यवहारिक ज्ञान हमें प्राप्त होता है। सीबीएसई द्वारा भी करके सीखो पद्धति को बढ़ावा दिया गया है, इसके लिए ही ये आयोजन किया गया। आउट डोर टूर पर बच्चों को वास्तविक जीवन से जुड़ी भूमिकाएं निभाने का अवसर मिलता है, जो उन्हें जिम्मेदार नागरिक बनने की ओर अग्रसर करता है। यह टूर केवल मनोरंजन तक सीमित नहीं था, बल्कि मनोरंजन के साथ ही शिक्षा प्राप्त करने का एक अद्भुत संगम भी साबित हुआ। इसका मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को व्यवहारिक शिक्षा, सामाजिक सहभागिता तथा प्रेरणा देना था। उन्होंने कहा कि आज के दौर में शिक्षा केवल पुस्तकों तक सीमित नहीं रह सकती। इस तरह के आउट डोर टूर बच्चों के मानसिक एवं नैतिक विकास के लिए आवश्यक होते हैं। विद्यार्थियों के इस शैक्षणिक भ्रमण में विद्यालय के शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय सहयोग रहा।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  स्कूल वैन की टक्कर से ढाई वर्षीय मासूम बालक की दर्दनाक मौत  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ

Read More »