Home » Uttar Pradesh » स्कूली छात्रा प्रियांशी बनी एक दिन की चौकी प्रभारी, जनता की सुनी समस्याएँ

स्कूली छात्रा प्रियांशी बनी एक दिन की चौकी प्रभारी, जनता की सुनी समस्याएँ

सहारनपुर जनपद के थाना देवबंद अंतर्गत चौकी राजूपुर में शनिवार को मिशन शक्ति अभियान के तहत एक अनोखी पहल देखने को मिली। उच्च प्राथमिक विद्यालय राजूपुर की कक्षा 6 की छात्रा प्रियांशी को एक दिन का कार्यवाहक चौकी प्रभारी बनाया गया।

इस दौरान छात्रा प्रियांशी ने चौकी की कमान संभालते हुए जनता की समस्याएँ सुनीं और पुलिस कर्मियों को आवश्यक निर्देश भी दिए। शिकायतकर्ता खालिद हाशमी ने अपनी समस्या छात्रा चौकी प्रभारी के समक्ष रखी, जिसका मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया।

कार्यक्रम का आयोजन वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सागर जैन, क्षेत्राधिकारी देवबंद अभितेष सिंह और प्रभारी निरीक्षक नरेन्द्र कुमार शर्मा के निर्देशन में किया गया।

कार्यवाहक चौकी प्रभारी प्रियांशी ने बालिकाओं को FIR, साइबर धोखाधड़ी, घरेलू हिंसा जैसे विषयों पर जानकारी दी। साथ ही साइबर अपराध के लिए टोल फ्री नंबर 1930, महिला हेल्पलाइन 1090, आपातकालीन नंबर 112 और 1076 की भी जानकारी दी गई।

उन्होंने छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया।

इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक राजेश कुमार, सहायक अध्यापक तपेश कुमार, चौकी प्रभारी देवेन्द्र पाल तोमर सहित गांव के गणमान्य लोग—असलम, खालिद, हाशमी, मोहम्मद शहनवाज, परवेज आदि मौजूद रहे।

Also Read This

साईं धान फाउंडेशन ने 140 टीबी मरीजों को वितरित की पोषण पोटली

मरीजों के स्वास्थ्य लाभ और उपचार में मिली मदद, बीमारियों के प्रति जागरुकता पर दिया जोर मुजफ्फरनगर। को साईं धान फाउंडेशन गुरुग्राम द्वारा मुज़फ्फरनगर में 140 टीबी मरीजों को पोषण पोटली वितरित की गई। यह पहल टीबी मरीजों के बेहतर इलाज और पोषण को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है, ताकि मरीज जल्द स्वस्थ हो सकें और उनका रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत हो। इस अवसर पर साईं धान फाउंडेशन के सुशील और श्रीमती सुनीता ने स्वयं पोषण पोटली वितरित की। कार्यक्रम में टीबी हॉस्पिटल मुज़फ्फरनगर से डॉ. लोकेश चंद गुप्ता, विपिन शर्मा, हेमंत यादव, रुचिर, संजीव और अभिषेक भी मौजूद रहे। सभी ने टीबी के प्रति जागरूकता और

Read More »