दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने वसंतकुंज स्थित एक शैक्षणिक संस्थान की छात्राओं से छेड़छाड़ के आरोपी प्रबंधक चैतन्यानंद सरस्वती उर्फ पार्थ सारथी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस टीम ने उसे आगरा के ताजगंज इलाके में फतेहाबाद रोड स्थित एक होटल से पकड़ा।
होटल से हुई गिरफ्तारी
जानकारी के अनुसार, शनिवार शाम आरोपी होटल पहुँचा था और कमरे नंबर 101 में ठहरा था। रात तीन बजे दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच टीम होटल पहुँची। होटल स्टाफ का कहना है कि सादे कपड़ों में आए अधिकारियों ने रजिस्टर खंगाला और पार्थ सारथी की एंट्री की पुष्टि की। इसके बाद लगभग 15 मिनट तक कमरे में पूछताछ हुई और पुलिस आरोपी को साथ ले गई।
छात्राओं के गंभीर आरोप
श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट एंड रिसर्च, वसंतकुंज में पीजी डिप्लोमा कर रही छात्राओं ने चैतन्यानंद पर छेड़छाड़, अश्लील संदेश भेजने और जबरन छूने जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया और उसकी गिरफ्तारी के लिए लुकआउट नोटिस जारी किया गया था।
एक पीड़िता ने अपनी प्राथमिकी में लिखा कि संस्थान में दाखिला लेने के कुछ ही समय बाद आरोपी ने अश्लील संदेश भेजना शुरू कर दिया। वह उसे “स्वीट गर्ल” कहकर बुलाता था और बार-बार ऑफिस बुलाकर दबाव डालता था। छात्रा का आरोप है कि आरोपी ने फोन छीनकर उसे हॉस्टल में अकेला रहने पर मजबूर किया और बाहर खाने-घूमने के लिए दबाव बनाया।
संस्थान और प्रबंधन की स्थिति
आरोपी चैतन्यानंद उस संस्थान का प्रबंधक था, जो श्रृंगेरी पीठ के अधीन चलता है। आरोप सामने आने के बाद उसे पद से हटा दिया गया है। पीड़ित छात्राओं ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने अपनी पहचान और प्रभाव का इस्तेमाल कर मामले को दबाने की कोशिश की।