Home » Muzaffarnagar » मुजफ्फरनगर-लड़की के चक्कर में चाकूबाजी, इकलौते बेटे की मौत से कोहराम

मुजफ्फरनगर-लड़की के चक्कर में चाकूबाजी, इकलौते बेटे की मौत से कोहराम

जिला अस्पताल में मृतक युवक के परिजनों ने किया हंगामा, एसएसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे, दो युवक पकड़े

मुजफ्फरनगर। एक लड़की की इश्कबाजी के चक्कर में युवकों के दो गुटों में चाकूबाजी की घटना हो गई। इसमें एक गुट के दो युवक गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से एक ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया, जबकि दूसरे की हालत गंभीर बताई जा रही है। युवक की हत्या से परिजनों में गम और गुस्से की लहर है। पुलिस ने मौके से ही हमलावर पक्ष के दो युवकों को हिरासत में लिया था, परिजनों की ओर से तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया गया है। युवक का शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया, जिसका गमगीन माहौल में मंडी श्मशान घाट पर अंतिम संस्कार कर दिया गया।

नई मंडी थाना क्षेत्र के मौहल्ला शिवपुरी धानक बस्ती निवासी 20 वर्षीय शिवा पुत्र धर्मेन्द्र कुमार अपने दोस्तों के साथ पटेलनगर में चल रही रामलीला में लंका दहन देखने के लिए गया था। देर रात करीब 11 बजे शिवा और उसके दोस्तों का मंडी स्थित ग्रैन चैम्बर इंटर कॉलेज के पास दूसरे युवकों के साथ झगड़ा हो गया। इसमें मारपीट के बाद शिवा और उसके दोस्तों पर हमलावरों ने चाकू से वार कर दिया। इसमें शिवा और उसका दोस्त 19 वर्षीय रितिक पुत्र सतीश कुमार चाकुओं के गहरे घाव के कारण गंभीर रूप से घायल हो गये। शोर मचने पर हमलावर युवक भाग गये। मौके पर मौजूद परिजनों ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। यहां करीब सवा 11 बजे प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को गंभीर अवस्था में मेरठ के लिए रैफर कर दिया गया।

परिजनों ने गंभीर अवस्था के कारण घायलों को मेरठ रोड स्थित एक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया। यहां देर रात गंभीर रूप से घायल शिवा की मौत हो गई, जबकि उसके दोस्त और पडोसी रितिक की हालत भी गंभीर बताई जा रही है। लड़की के चक्कर में चाकूबाजी के कारण युवक की मौत से पुलिस प्रशासन में हड़कम्प मच गया। वहीं पुलिस ने मृतक के शव को हॉस्पिटल से कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी पर भिजवाने की व्यवस्था की तो देर रात अस्पताल पहुंचे परिजनों ने जमकर हंगामा कर दिया। हंगामे की सूचना पर सीओ नई मंडी राजू कुमार शाव फोर्स के साथ पहुंचे और परिजनों को भरोसा दिया कि हत्यारों को छोड़ा नहीं जायेगा। वहीं एसएसपी संजय वर्मा ने भी देर रात घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया। मीडिया को बताया कि थाना नई मंडी में ग्रेन चैबर स्कूल के सामने पोस्ट आफिस के पास कूकड़ा और शिवपुरी निवासी युवकों के दो गुटों में झगड़ा होने पर चाकूबाजी हो गई। जिसमें शिवपुरी निवासी रितिक और शिवा घायल हो गए। गंभीर हालत होने पर शिवा को उपचार के दौरान डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया गया। घायल रितिक का इलाज एक प्राइवेट अस्पताल में चल रहा है। उन्होंने बताया कि इस हमले में शामिल रहे दो आरोपियों को हिरासत मंे लेकर पूछताछ की जा रही है। मौके पर कानून एवं शांति व्यवस्था की स्थिति सामान्य है। पुलिस को अभी तहरीर नहीं दी गई है। दोनों गुटों में एक युवती को लेकर झगड़ा होना बताया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
पड़ौसी युवती से छेड़छाड़ की बात पर शिवा को आया था गुस्सा
मुजफ्फरनगर। मृतक शिवा ने अपनी धानक बस्ती शिवपुरी में रहने वाली एक पड़ौसी युवती से छेड़छाड़ होने की बात पर ही हमलावर युवकों का विरोध किया था, जबकि युवती का चाल चलन ठीक नहीं होने के कारण मौहल्ले के लोग नाराजगी व्यक्त करते रहे। घटना के बाद जिला अस्पताल पहुंचे मृतक शिवा के भाई रोहित ने बताया कि उनकी बस्ती में पडौस में ही एक युवती रहती है। उसकी माता और दादी का देहांत हो चुका है। पिता की मानसिक अवस्था ठीक नहीं है और एक दादा हैं, जो काफी बुजुर्ग होने के कारण चल फिर नहीं सकते। युवती आये दिन यहां वहां अकेली घूमती रहती है।

शिवा अपने दोस्तों के साथ रामलीला देखने के लिए कहकर गया था। परिजन भी लीला मंचन देखने पटेलनगर में पहुंचे थे। शिवा ने इसी पडौसी युवती को कुछ युवकों के साथ देख लिया था। जब वो उसके पास पहुंचा तो युवती ने कहा कि ये लड़के उसको छेड़ रहे हैं। युवती की इज्जत बचाने की खातिर शिवा ने एक हमलावर हिमांशु निवासी कूकड़ा मण्डी को पकड़कर कई थप्पड़ मार दिये। इसके बाद दोनों गुटों में झगड़ा हुआ और हमलावरों ने शिवा व रितिक को चाकुओं से गोद दिया। रोहित और अन्य लोगों ने यही बात पुलिस को भी बताई। नई मंडी थाना प्रभारी इंस्पेक्टर बृजेश शर्मा ने बताया कि युवकों के दोनों गुटों में एक युवती के कारण विवाद हुआ और चाकूबाजी में घायल शिवा की मौत हो गई। पकड़े गये दो युवकों से पूछताछ की जा रही है, जबकि दूसरे हमलावर अभी फरार बताये गये हैं। पुलिस की टीमें उनको तलाश कर रही है, जल्द ही गिरफ्तारी और खुलासा किया जायेगा।

Also Read This

मुजफ्फरनगर-एसआईआर में लापरवाही, मताधिकार से कर देगी वंचितः मीनाक्षी स्वरूप

मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत पटेलनगर रामलीला मैदान में लगा वोटर मेला, पालिकाध्यक्ष ने लोगों को किया जागरुक मुजफ्फरनगर। निर्वाचन आयोग के द्वारा मतदाता सूचियों को सुधारने के लिए चलाये जा रहे विशेष सघन पुनरीक्षण अभियान में लोगों के गणना प्रपत्र भरवाने के लिए नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप के नेतृत्व में बड़ा अभियान शुरू किया गया है। इसी उद्देश्य को लेकर गुरुवार को वोटर मेले का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लेकर अपने लोकतांत्रिक अधिकार को मज़बूती देने की दिशा में कदम बढ़ाते हुए एसआईआर गणना प्रपत्र भरकर जमा कराये। भाजपा नई मंडी मंडल अध्यक्ष प्रवीण खेड़ा ने बताया कि

Read More »

छात्र उज्ज्वल आत्महत्या प्रकरणः धर्मेन्द्र मलिक ने डीएम से की उच्च स्तरीय जांच की मांग

सुप्रीम कोर्ट की गाइडलाइन के अनुरूप जांच समिति गठन की मांग रखी, डीएम ने जांच व आवश्यक कार्रवाई का दिया आश्वासन

Read More »

कच्चा कूड़ा डलावघर-खराब वाहन देखकर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने जताई नाराजगी

नगर की सफाई व्यवस्था को परखने के लिए मीनाक्षी स्वरूप ने किया व्यापक स्थलीय निरीक्षण, कूड़ा डलावघर से लेकर वाहन पार्किंग तक कंपनी को दिए व्यवस्था सुधार के लिए सख्त निर्देश मुजफ्फरनगर। शहर में नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने गुरूवार को सफाई व्यवस्था सुधारने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए कई क्षेत्रों का अचानक दौरा कर सफाई, घर-घर कूड़ा संग्रहण, कूड़े के पृथककरण अभियान और स्कूलों की स्थिति का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्वयं मौके पर खड़े होकर सफाई कार्य की निगरानी की और लापरवाही मिलने पर संबंधित अधिकारियों को फटकार भी लगाई। नगर की स्वच्छता व्यवस्था को बेहतर बनाने और डोर-टू-डोर कूड़ा

Read More »

मुजफ्फरनगर-काली नदी के पास अवैध प्लाटिंग पर एमडीए की बड़ी कार्रवाई

प्लाटिंग पर हो रहे निर्माण के ध्वस्तीकरण का बोर्ड लगाकर प्रॉपर्टी डीलर को चेताया, लोगों को किया जागरुक मुजफ्फरनगर। ग्राम खांजापुर क्षेत्र में काली नदी के निकट चल रही अवैध प्लाटिंग को लेकर मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण ने सख्त रुख अपनाया है। प्राधिकरण को बिना स्वीकृति हो रहे निर्माण और अवैध कॉलोनी विकसित किए जाने की शिकायतें प्राप्त हुई थीं, जिसके बाद अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की और संबंधित स्थल पर ध्वस्तीकरण का बोर्ड लगा दिया। एमडीए सचिव कंुवर बहादुर सिंह ने बताया कि प्राधिकरण द्वारा लगाए गए बोर्ड में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि यह कॉलोनी मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण से भू तल मानचित्र स्वीकृतिकृकी अनुमति के बिनाकृअवैध

Read More »