Home » Muzaffarnagar » जीएसटी सुधार पर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया व्यापारियों संग संवाद

जीएसटी सुधार पर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया व्यापारियों संग संवाद

नई मंडी में किया भ्रमण, जीएसटी में राहत को बताया पीएम नरेन्द्र मोदी का ऐतिहासिक कदम, व्यापारियों के लिए सरकार की प्रतिबद्धता दोहराई

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शुक्रवार की शाम न्यू मंडी बिंदल बाजार में व्यापारियों के साथ सीधा संवाद स्थापित कर केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किए गए जीएसटी सुधार को व्यापारी हितों की ऐतिहासिक विजय बताया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में व्यापारिक करों में दी गई राहत को लेकर व्यापारियों में उत्सव जैसा माहौल देखने को मिला। इस अवसर पर मीनाक्षी स्वरूप ने व्यापारियों से सीधा संवाद करते हुए कहा कि यह सुधारात्मक कदम न केवल व्यापार को सुलभ बनाएगा, बल्कि स्थानीय आर्थिक विकास को भी नई दिशा देगा।

इसे भी पढ़ें:  जैन समाज ने धूमधाम से मनाया रक्षाबंधन पर्व और श्री श्रेयांसनाथ भगवान का मोक्ष कल्याणक महोत्सव

हाल ही में केंद्र सरकार द्वारा व्यापारिक कर ढांचे में की गई सुधारात्मक पहल से व्यापारियों को कर दरों में राहत मिली है, जिसे लेकर व्यापारिक समुदाय में विशेष उत्साह देखा गया। इसी क्रम में नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों एवं प्रमुख व्यापारी नेताओं के साथ व्यापारियों के बीच पहुंचकर सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने शुक्रवार की शाम को न्यू मंडी बिंदल बाजार में व्यापारियों के बीच पहुंचकर जीएसटी रिफॉर्म पर संवाद स्थापित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा व्यापारिक हित में उठाए गए कदमों की सराहना करते हुए कहा कि व्यापारियों की उन्नति, राष्ट्र की समृद्धि का आधार है। उन्होंने कहाकृ कि जीएसटी सुधार सिर्फ करों का सरलीकरण नहीं, बल्कि देश की आर्थिक रीढ़ माने जाने वाले व्यापारियों के लिए नई ऊर्जा का स्रोत है। यह निर्णय व्यापार और उद्योगों के लिए एक प्रगतिशील कदम है, जिससे आत्मनिर्भर भारत की राह और सशक्त होगी। मीनाक्षी स्वरूप ने राष्ट्र निर्माण में सहयोग की अपील के साथ कहा कि जीएसटी रिफॉर्म भारत के व्यापारिक परिदृश्य में पारदर्शिता, समानता और विकास का नया अध्याय है। हम सभी को मिलकर इस बदलाव को आत्मसात करना चाहिए और व्यापार को राष्ट्र सेवा का माध्यम बनाना चाहिए।

इस मौके पर मीनाक्षी स्वरूप ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने व्यापारिक हितों के संरक्षण हेतु अनेक कार्य किए, व्यापारी वर्ग की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार निरंतर प्रतिबद्ध है। व्यापारी प्रतिनिधियों शलभ गुप्ता, विजय बाटा, अमित जैन के नेतृत्व में बिंदल चौराहे के सौन्दर्यकरण हेतु एक मांगपत्र भी प्रस्तुत किया गया, जिस पर मीनाक्षी स्वरूप ने शीघ्र कार्यवाही का आश्वासन दिया। इस संवाद कार्यक्रम के दौरान दिनेश पुंडीर, भाजपा नेता सुनील तायल, घनश्याम, जितेन्द्र कुमार, पुरोहित उटवाल, मनीष कुमार, राजेश कुमार, विपिन, पारस, शलभ गुप्ता, जनार्दन विश्वकर्मा, विजय बाटा, गिरीश पाहुजा, तरुण मित्तल, बिट्टू गुप्ता, अमित जैन, कपिल अरोरा, आशुतोष गुप्ता, पंकज जैन, सुभाष मित्तल, गौरव कुच्छल, ऋषभ जैन, अमित अरोरा, गौरव नरूला, भावना नरूला, हरिओम शर्मा, ऋषि धीमान, पारस जैन सहित अनेक व्यापारीगण एवं भाजपा पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।

इसे भी पढ़ें:  प्रशासनिक फेरबदलः कैबिनेट मंत्री से टकराने वाली पीसीएस निकिता शर्मा को नई जिम्मेदारी

Also Read This

पप्पू यादव के नोटों से बढ़ा चुनावी तापमान, बाढ़ पीड़ितों में बांटा पैसा, दर्ज हुई रिपोर्ट

वैशाली। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है, लेकिन इसी बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव वैशाली जिले के गनियारी गांव पहुंचे जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और 2000 से 3000 रुपये तक की नकद सहायता बांटी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। पहले चरण में 6 अक्टूबर को मतदान होना है। इसी चरण में वैशाली जिले की आठ विधानसभा सीटों पर भी 6 अक्टूबर को वोटिंग होगी। चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत के तहत शुक्रवार से नामांकन दाखिल होना शुरू हो जाएगा। इसी बीच चुनावी माहौल के बीच पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव

Read More »