Home » Muzaffarnagar » जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर माध्यमिक शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर माध्यमिक शिक्षक संघ का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ, जनपद मुजफ्फरनगर द्वारा सोमवार से जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया गया। यह धरना जिला संरक्षक एवं प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार यादव के निर्देशन में आयोजित किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन एवं संचालन जिला मंत्री अरुण कुमार ने किया।

धरने की शुरुआत करते हुए जिला अध्यक्ष डॉ. अमित कुमार जैन ने कहा कि लंबे समय से शिक्षकों से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण प्रकरण जिला विद्यालय निरीक्षक तथा वित्त एवं लेखा अधिकारी (माध्यमिक) के कार्यालय में लंबित हैं। बार-बार अनुरोध करने के बावजूद इन मामलों का समाधान नहीं हो सका, जिससे जिले के शिक्षकों में भारी असंतोष व्याप्त है। इसी कारण अब अनिश्चितकालीन धरने का आयोजन किया गया है। प्रदेश उपाध्यक्ष शिवकुमार यादव ने बताया कि पदोन्नति प्राप्त शिक्षक/शिक्षिकाओं के वेतन निर्धारण की प्रक्रिया महीनों से लंबित है। वित्त एवं लेखा अधिकारी द्वारा जानबूझकर फाइलों में अनावश्यक आपत्तियाँ लगाकर उन्हें वापस किया जा रहा है, जिससे शिक्षक वर्ग को आर्थिक और मानसिक रूप से परेशान होना पड़ रहा है। जिला मंत्री अरुण कुमार ने बताया कि 1 अप्रैल 2005 से पूर्व के विज्ञापनों के तहत पुरानी पेंशन योजना में आए लगभग 100 शिक्षकों और शिक्षणेत्तर कर्मचारियों के GPF कैलकुलेशन संबंधी आदेश आज तक निर्गत नहीं किए गए हैं। वहीं, जिला कोषाध्यक्ष संजय कुमार मोघा ने बताया कि नोशनल इंक्रीमेंट के 100 से अधिक मामले एक वर्ष से अधिक समय से लंबित हैं, जिन पर अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। धरने में प्रवीण कुमार शर्मा, रंजन सिंह, नरेंद्र कुमार, संजीव त्यागी, संजय सिंह, योगेश तोमर, धर्मपाल, बिजेंद्र बहादुर, कुसुम सिंह, हाकम सिंह, रीना यादव, राखी कौशिक, संतोष कुमार, सुरेन्द्र पाल सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहें। सभी ने एक स्वर में चेतावनी दी कि जब तक लंबित प्रकरणों का समाधान नहीं होता, धरना जारी रहेगा

इसे भी पढ़ें:  एक्सिस बैंक के बाहर व्यापारी से 40 हजार की चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Also Read This

पप्पू यादव के नोटों से बढ़ा चुनावी तापमान, बाढ़ पीड़ितों में बांटा पैसा, दर्ज हुई रिपोर्ट

वैशाली। बिहार विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही आचार संहिता लागू हो चुकी है, लेकिन इसी बीच पूर्णिया सांसद पप्पू यादव वैशाली जिले के गनियारी गांव पहुंचे जहां उन्होंने बाढ़ पीड़ितों से मुलाकात की और 2000 से 3000 रुपये तक की नकद सहायता बांटी। बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने आधिकारिक घोषणा कर दी है। पहले चरण में 6 अक्टूबर को मतदान होना है। इसी चरण में वैशाली जिले की आठ विधानसभा सीटों पर भी 6 अक्टूबर को वोटिंग होगी। चुनावी प्रक्रिया की शुरुआत के तहत शुक्रवार से नामांकन दाखिल होना शुरू हो जाएगा। इसी बीच चुनावी माहौल के बीच पूर्णिया के सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव

Read More »