प्रेमिका से मिलने की जिद में युवक चढ़ा रेलवे टावर, पांच घंटे बाद उतारा गया — मुजफ्फरनगर में हंगामा

मुजफ्फरनगर के नई मंडी कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक प्रेमिका से मिलने की जिद में रेलवे टावर पर चढ़ गया। चंदपुरी, खतौली निवासी 25 वर्षीय राजकुमार करीब पांच घंटे तक टावर के ऊपर बैठा रहा। पुलिस और स्थानीय लोगों की समझाइश के बाद आखिरकार उसे सुरक्षित नीचे उतार लिया गया।

घटना सुबह लगभग पांच बजे की है। युवक ने ऊंचे टावर पर चढ़कर शोर मचाना शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और लगातार समझाने की कोशिश करने लगी। लगभग पांच घंटे के प्रयासों के बाद राजकुमार नीचे उतरने को तैयार हुआ।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर-सठेड़ी नहर पुल पर हादसा, इकलौते बेटे की मौत

जानकारी के अनुसार, राजकुमार ने वर्ष 2024 में अपनी प्रेमिका से हिमाचल प्रदेश के ऊना-हमीरपुर स्थित एक मंदिर में शादी की थी। लेकिन लड़की के परिवार ने इस संबंध को स्वीकार नहीं किया और खतौली थाने में मामला दर्ज कराया था। पुलिस ने करीब एक महीने बाद दोनों को हिमाचल से बरामद किया था।

इसे भी पढ़ें:  पटेलनगर रामलीला में रावण दहन के साथ महिला शक्ति का विजय प्रदर्शन

राजकुमार का कहना है कि उसे प्रेमिका से मिलने या बात करने नहीं दिया जा रहा, जिससे परेशान होकर उसने यह कदम उठाया। उसके पिता प्लंबर का काम करते हैं जबकि लड़की का परिवार किसानी करता है। दोनों परिवारों के घर करीब 500 मीटर की दूरी पर हैं और दोनों सैनी समाज से संबंध रखते हैं। राजकुमार बीएससी पास है और फायर वायर बिछाने का काम करता है। बताया जा रहा है कि युवती अपने परिवार के दबाव में घर पर है।

इसे भी पढ़ें:  छात्र उज्ज्वल आत्महत्या प्रकरणः धर्मेन्द्र मलिक ने डीएम से की उच्च स्तरीय जांच की मांग

पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, वह टावर पर चढ़कर बार-बार अपनी प्रेमिका का नाम पुकार रहा था और परिवार पर नाराजगी जता रहा था।

नई मंडी कोतवाली प्रभारी ने बताया कि यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है।

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »