कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विदेश नीति को लेकर निशाना साधा है। उन्होंने दावा किया कि वित्त मंत्री का अमेरिका दौरा रद्द किया गया और पीएम मोदी शर्म अल शेख सम्मेलन में भी शामिल नहीं हुए। राहुल गांधी ने कहा कि “ऑपरेशन सिंदूर के दौरान प्रधानमंत्री ने ट्रंप की नीतियों का विरोध तक नहीं किया।” राहुल ने आगे कहा कि यह पहला मौका नहीं है जब उन्होंने इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री की आलोचना की हो। उनके मुताबिक, “ऑपरेशन सिंदूर के वक्त चीन खुलकर पाकिस्तान के साथ था, लेकिन पीएम मोदी ने चीन पर एक शब्द नहीं बोला।”
विदेश नीति पर सवाल
राहुल गांधी ने कहा कि भारत की विदेश नीति बुरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने पूछा कि “जब ऑपरेशन सिंदूर हुआ, तब किसी भी देश ने भारत के समर्थन में आवाज क्यों नहीं उठाई?” राहुल ने यह भी सवाल किया कि “अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप को भारत और पाकिस्तान के बीच मध्यस्थता करने के लिए आखिर किसने कहा था?”
महिलाओं से जुड़े मुद्दे पर भी सरकार को घेरा
अफगानिस्तान के विदेश मंत्री आमिर खान मुत्ताकी की हाल की भारत यात्रा के दौरान दिल्ली में हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में महिला पत्रकारों को प्रवेश नहीं दिया गया। इस घटना पर राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री मोदी पर सीधा प्रहार किया।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा— श्रीमान मोदी, जब आप महिला पत्रकारों को सार्वजनिक मंचों से बाहर रखने की अनुमति देते हैं, तो आप भारत की हर महिला को यह संदेश देते हैं कि आप उनके हक के लिए खड़े होने में असमर्थ हैं। महिलाओं को हर क्षेत्र में समान भागीदारी का अधिकार है। इस तरह के भेदभाव पर आपकी चुप्पी, ‘नारी शक्ति’ के नारों की सच्चाई उजागर करती है।
नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर देश के सम्मान का सौदा कर दिया।
ट्रंप का कहना है- उनकी नाराजगी और धमकियों से डरकर मोदी ने आश्वासन दिया कि भारत रूस से तेल नहीं खरीदेगा।
एक बात साफ है – नरेंद्र मोदी कमजोर प्रधानमंत्री हैं और उनकी हरकतों ने देश की विदेश नीति को चौपट कर दिया है।… pic.twitter.com/6kFkMi7gGm
— Congress (@INCIndia) October 16, 2025






