दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर ‘एसिड अटैक’ का मामला निकला फर्जी, पिता ने रची थी साजिश

दिल्ली के अशोक विहार इलाके में दिल्ली यूनिवर्सिटी की छात्रा पर कथित एसिड अटैक का मामला पूरी तरह झूठा निकला है। पुलिस जांच में पता चला कि यह पूरी घटना छात्रा और उसके पिता अकील खान की साजिश थी, ताकि तीन युवकों जितेंद्र, ईशान और अरमान को झूठे केस में फंसाया जा सके। पुलिस ने अकील खान को हिरासत में लेकर पूछताछ की, तो उसने कबूल किया कि उसने खुद अपनी बेटी के साथ टॉयलेट क्लीनर फेंका था, जिसे एसिड अटैक का रूप देने की कोशिश की गई। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया कि इस्तेमाल किया गया पदार्थ ज्वलनशील जरूर था, लेकिन एसिड नहीं था।

इसे भी पढ़ें:  मुज़फ्फरनगर: मरम्मत कार्य के बाद गंगा बैराज पुल यातायात के लिए फिर खुला, क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस

छात्रा ने पहले दावा किया था कि 26 अक्टूबर की सुबह जब वह कॉलेज जा रही थी, तभी बाइक सवार तीन युवकों ने उस पर तेजाब फेंका और फरार हो गए। उसने कहा था कि जितेंद्र नाम का युवक काफी समय से उसका पीछा कर रहा था। मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की और आसपास के CCTV फुटेज खंगाले, लेकिन किसी भी बाइक सवार के सबूत नहीं मिले। पुलिस जांच में सामने आया कि कथित हमले के वक्त जितेंद्र करोलबाग में अपनी पत्नी के साथ था। उसकी लोकेशन, कॉल रिकॉर्ड और CCTV फुटेज ने यह साबित कर दिया कि वह घटना स्थल पर मौजूद ही नहीं था। वहीं, घटनास्थल से कोई एसिड की बोतल या निशान भी नहीं मिला। लड़की का बैग और कपड़े जब्त किए गए, जिन पर भी कोई एसिड के चिन्ह नहीं पाए गए।

इसे भी पढ़ें:  कर्नाटक: यादगीर स्कूल की छात्रा ने शौचालय में जन्म दिया बच्चे को, जांच शुरू

मामले की गहराई से पड़ताल में सामने आया कि छात्रा के पिता अकील खान पर पहले से ही जितेंद्र की पत्नी ने रेप का केस दर्ज कराया था। उसने आरोप लगाया था कि अकील की फैक्ट्री में काम करने के दौरान उसका यौन शोषण हुआ था और उसके निजी फोटो खींचे गए थे।

इसे भी पढ़ें:  तमिलनाडु के किसान आंदोलन को समर्थन, राकेश टिकैत पहुंचे कोयम्बटूर

इसके अलावा, आरोपी युवकों की लोकेशन आगरा में मिली थी, जिसकी पुष्टि उनकी मां ने भी की। तीनों परिवारों के बीच पहले से मंगोलपुरी की एक प्रॉपर्टी को लेकर विवाद चल रहा था। युवकों की मां शबनम ने पुलिस को बताया कि 2018 में भी अकील खान ने उन पर एसिड फेंकने का प्रयास किया था। पुलिस अब इस पूरे फर्जी केस में अकील खान के खिलाफ फ्रॉड, झूठी शिकायत और साजिश रचने की धाराओं में कार्रवाई की तैयारी कर रही है।

Also Read This

विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के पूर्व क्रिकेट खिलाडी का चयन होने से खेल प्रेमियों में हर्ष का माहौल, क्रिकेट एसोसिएशन ने जताया आभार

Read More »

जिस पत्नी को पढ़ाकर बनाया दरोगा, उसी ने पति पर दर्ज कराई दहेज की एफआईआर

हापुड़। हापुड़ के पिलखुवा क्षेत्र निवासी युवक गुलशन ने एसपी कार्यालय पहुंचकर अपनी पत्नी पर दहेज उत्पीड़न का फर्जी मुकदमा दर्ज कराने का आरोप लगाया है। गुलशन का कहना है कि उसने मेहनत-मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और दरोगा बनने में मदद की, लेकिन नौकरी लगने के बाद पत्नी ने उसके और परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। रिश्ते, भरोसे और कानून के टकराव की एक चैंकाने वाली तस्वीर हापुड़ में सामने आई है। एसपी कार्यालय पहुंचे एक युवक ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए निष्पक्ष जांच की मांग की है। युवक का कहना है कि उसने मेहनत-मजदूरी कर पत्नी को पढ़ाया-लिखाया और दरोगा बनने में हरसंभव मदद

Read More »

राउरकेला में हवाई पट्टी के पास छोटा विमान गिरा, नौ यात्री थे सवार, पायलट गंभीर 

राउरकेला – ओडिशा के राउरकेला में शनिवार को एक छोटा विमान हादसे का शिकार हो गया। शुरुआती जानकारी के अनुसार विमान में पायलट समेत 9 लोग सवार थे। हादसे में पायलट को गंभीर चोंटे आई हैं। बताया जा रहा है कि हादसे में 6 लोग घायल हुए हैं। स्थानीय मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राउरकेला के रघुनाथपाली इलाके के जालदा क्षेत्र में एक छोटा विमान दुर्घटनाग्रस्ता होमे की खबर सामने आई। ओडिशा के परिवहन मंत्री ने बताया कि हादसे में शामिल नौ सीटर विमान भुवनेश्वर से राउरकेला जा रहा था। विमान के उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद वह हादसे का शिकार हो गया। जानकारी के अनुसार, उड़ान भरकर 10

Read More »