ओटावा- कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी ढिल्लन ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर दर्शन सिंह साहसी की हत्या की जिम्मेदारी ली है। गोल्डी ढिल्लन, लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा हुआ है।
कनाडा में भारतीय मूल के एक बड़े उद्योगपति की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। कनाडा के मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय मूल के उद्योगपति दर्शन सिंह साहसी की कनाडा के एबट्सफोर्ड इलाके में उस वक्त हत्या कर दी गई, जब वे कार में सवार होकर कहीं जा रहे थे। दर्शन सिंह साहसी की हत्या का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें दर्शन सिंह अपनी कार में सवार होते दिख रहे हैं, तभी एक हमलावर उनके पास आता है और दर्शन सिंह पर गोलियां चला देता है। हमलावर अकेला था और मौके से एक टोयोटा कोरोला कार में सवार होकर फरार हो गया। गोलीबारी की सूचना के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो दर्शन सिंह गंभीर हालत में घायल थे। इसके बाद पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया, लेकिन इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। कनाडा पुलिस ने बताया कि अभी जांच शुरुआती चरण में है और जल्द ही इसके बारे में विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

देवबंद में दर्दनाक सड़क हादसा: तेज रफ्तार कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, परिवार पर टूटा दुखों का पहाड़
उत्तर प्रदेश के देवबंद में बुधवार रात करीब 8:30 बजे एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवार युवक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसा राज्जुपुर-गोपाली मार्ग पर स्थित एक बैंक्वेट हॉल के पास हुआ। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि युवक गंभीर रूप से घायल हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसे भी पढ़ें: गुरुद्वारा साहिब में बेअदबी पर बवाल, मकान जमीदोज… कार जलाई घायल युवक की पहचान माजिद (32 वर्ष) निवासी बरला, जिला मुजफ्फरनगर के रूप में हुई है। राहगीरों ने तुरंत उसे सरकारी अस्पताल पहुंचाया, जहां उसकी हालत नाजुक देखते हुए डॉक्टरों ने मेरठ रेफर कर दिया। हालांकि, उपचार के दौरान माजिद ने दम तोड़






