देवबंद पुलिस ने सरदार पटेल जयंती पर निकाली रन फॉर यूनिटी, दिया राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश

देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर थाना देवबंद पुलिस ने शुक्रवार को राष्ट्रीय एकता और अखंडता का संदेश देते हुए रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया। इस अवसर पर थाना प्रभारी के नेतृत्व में थाना देवबंद के सभी पुलिसकर्मियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत कस्बा देवबंद में निकाली गई रैली से हुई। पुलिस स्टाफ ने राष्ट्रीय ध्वज और एकता के संदेश वाली तख्तियाँ लेकर नगर में मार्च किया और लोगों को राष्ट्रीय एकता, भाईचारे और सौहार्द का संदेश दिया। रैली के माध्यम से सरदार पटेल के देश को एक सूत्र में जोड़ने के प्रयासों और उनके योगदान को याद किया गया।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. पब्लिक स्कूल में धूमधाम से मना मदर्स डे, बेटियों संग झूमी मां

रैली के समापन पर सभी पुलिसकर्मियों ने दो मिनट का मौन रखकर सरदार पटेल को श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सभी ने राष्ट्रीय एकता और अखंडता को बनाए रखने की शपथ ली। थाना प्रभारी ने कहा कि सरदार पटेल ने देश की एकता को मजबूत करने में ऐतिहासिक भूमिका निभाई थी, उनके आदर्श और विचार आज भी हर भारतीय के लिए प्रेरणास्रोत हैं।

इसे भी पढ़ें:  अमिताभ ठाकुर ने की संजीव और संगीत के आरोपों की जांच की मांग

कार्यक्रम के अंत में देवबंद पुलिस ने संकल्प लिया कि वे समाज में एकता, सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखने के लिए सदैव प्रयासरत रहेंगे। यह आयोजन नगरवासियों और युवाओं के लिए राष्ट्रीय एकता का सशक्त संदेश बनकर सामने आया।

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »