एसपी एन.पी. सिंह ने देर रात थानाभवन में किया पैदल भ्रमण, सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा और थाने का आकस्मिक निरीक्षण

थानाभवन (शामली) | सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ और प्रभावी बनाए रखने के उद्देश्य से पुलिस अधीक्षक शामली एन.पी. सिंह ने शुक्रवार देर रात थाना भवन नगर में आकस्मिक निरीक्षण किया। अचानक पहुंचे एसपी ने थाने से लेकर दिल्ली–सहारनपुर हाईवे, चौक बाजार, मीना मार्केट, राजो की मोरी, पुराना चरथावल बस स्टैंड और शामली बस स्टैंड तक के प्रमुख मार्गों पर पैदल भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

इसे भी पढ़ें:  दुबई और कुवैत में रहने वाले दो लोगों के नाम पर रामपुर में एसआईआर फॉर्म जमा, जांच के बाद मुकदमा दर्ज

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने सड़क पर तैनात पुलिसकर्मियों की सतर्कता, रात्रिकालीन गश्त व्यवस्था और यातायात नियंत्रण की स्थिति का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि नगर में शांति, कानून व्यवस्था और जनता की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस को हमेशा मुस्तैद रहना चाहिए ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित कार्रवाई की जा सके।

इसे भी पढ़ें:  इकरा हसन की सभा के लिए सपाइयों ने की बड़ी तैयारी

इसके बाद एसपी एन.पी. सिंह ने थाना भवन थाने का आकस्मिक निरीक्षण कर मिशन शक्ति कार्यालय, कंप्यूटर कक्ष और अन्य शाखाओं की कार्यप्रणाली देखी। उन्होंने रजिस्टर व अभिलेखों की जांच की और थाना प्रभारी निरीक्षक विजेंद्र सिंह रावत द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। एसपी ने कहा कि थाने की व्यवस्थाएं संतोषजनक हैं और टीम समर्पण के साथ कार्य कर रही है।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-शहर में पांच स्थानों पर जलते नहीं मिले अलाव

निरीक्षण के दौरान क्षेत्राधिकारी जितेंद्र कुमार, थाना प्रभारी विजेंद्र सिंह रावत, चौकी इंचार्ज इंदरसेन, दीपचंद, योगेश शर्मा, कुमार, सहित थाना क्षेत्र के सभी हल्का प्रभारी, हेड कांस्टेबल, महिला पुलिस कर्मी और पुलिस बल मौके पर मौजूद रहे। एसपी का यह निरीक्षण रात्रिकालीन सुरक्षा, पुलिस की तत्परता और जनता के बीच विश्वास बढ़ाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है।

Also Read This

उद्योगों के खिलाफ भविष्य बचाने की लड़ाई लड़ते रहेंगेः धर्मेन्द्र मलिक

नमूना संग्रह के दौरान निष्पक्ष संस्था सुनिश्चित करने की मांग, औद्योगिक इकाइयों के बाहर बोर्ड लगाने पर जोर

Read More »

ग्रामीण भारत की आत्मनिर्भरता का आधार बनेगा जी राम जीः कपिल देव

कहा-वीबी जी राम जी अधिनियम को लेकर विपक्ष भटकाने में जुटा, ऐतिहासिक योजना में रोजगार गारंटी मुज़फ्फरनगर। विकास भवन में सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में उत्तर प्रदेश सरकार के व्यावसायिक शिक्षा, कौशल विकास एवं उद्यमशीलता विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) कपिल देव अग्रवाल ने केन्द्र सरकार के विकसित भारत गारंटी फॉर रोजगार एवं आजीविका मिशन (ग्रामीण) कानूनकृ2025 ;वीबी जी राम जीद्ध की अवधारणा, क्रियान्वयन और उसके व्यापक प्रभावों पर विस्तार से जानकारी दी। मंत्री अग्रवाल ने विपक्ष द्वारा उठाए जा रहे सवालों और आरोपों को नकारात्मक राजनीति बताते हुए सख्त नाराज़गी भी जताई। उन्होंने कहा कि यह कानून गांवों के आर्थिक ताने-बाने को मजबूत करने वाला है और इसे

Read More »