मंत्री कपिल देव अग्रवाल और पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने किया पूजन, भक्तों संग काटा केक
मुजफ्फरनगर। शनिवार को न्यू मंडी स्थित नवीन मंडी स्थल पर श्रद्धा और उत्साह का अद्भुत संगम देखने को मिला, जब भगवान श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव भव्य रूप से मनाया गया। चारों ओर भक्ति संगीत, पुष्प सजावट और रोशनी से सजा वातावरण श्रद्धालुओं के उत्साह को और भी बढ़ा रहा था। बाबा श्याम के जयकारों से पूरा परिसर गूंज उठा। मुख्य अतिथि राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने कार्यक्रम में पहुंचकर भगवान श्याम के चरणों में पुष्प अर्पित किए और विधिवत पूजन किया। व्यापारियों और श्रद्धालुओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। इसके बाद अतिथियों ने मिल्क केक काटकर बाबा श्याम का अवतरण दिवस मनाया और नगरवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की।

शनिवार को न्यू मंडी स्थित नवीन मंडी स्थल पर भगवान श्री खाटू श्याम जी का जन्मोत्सव बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाया गया। पूरे आयोजन स्थल को फूलों से सजाया गया था। भक्तों ने भजन पर झूमते हुए बाबा श्याम के जयकारे लगाए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल तथा नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप उपस्थित रहीं। व्यापारियों, आढ़तियों और श्रद्धालुओं ने दोनों अतिथियों का हार्दिक स्वागत किया। अतिथियों ने सामूहिक रूप से मिल्क केक काटकर बाबा श्याम के अवतरण दिवस का उत्सव मनाया।
इस अवसर पर मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि बाबा श्याम की भक्ति लोगों को प्रेम, सेवा और एकता का संदेश देती है। ऐसे धार्मिक आयोजन समाज में सकारात्मकता और आपसी भाईचारा बढ़ाने का कार्य करते हैं। नगर पालिका अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने अपने संबोधन में कहा कि खाटू श्याम जी की कृपा से मुजफ्फरनगर में सुख, समृद्धि और शांति बनी रहे। बाबा श्याम की भक्ति हमें निस्वार्थ सेवा और परोपकार का मार्ग दिखाती है। पूजन के पश्चात सभी भक्तों को प्रसाद वितरित किया गया। इस अवसर पर पूर्व विधायक अशोक कंसल, गुड़ मंडी एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय मित्तल, विवेक गर्ग, सभासद शोभित गुप्ता समेत अनेक श्रद्धालु एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। पूरा आयोजन भक्तिभाव और उल्लास से सराबोर रहा, जहां जय श्री श्याम के जयकारों से वातावरण गूंज उठा।






