देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे अचानक फ्यूल टैंक में आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री परिसर में भगदड़ मच गई और आसमान में धुएं का गुबार छा गया।
मुजफ्फरनगर। मुज़फ्फरनगर-मेरठ रोड पर स्थित टिहरी आयरन एंड स्टील कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड में शनिवार देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया। फैक्ट्री के फ्यूल टैंक में लगी इस आग ने पूरे परिसर को अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर पहुंची दमकल टीमों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। राहत की बात यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई, लेकिन लाखों रुपये का नुकसान बताया जा रहा है।
मुज़फ्फरनगर के थाना सिविल लाइन क्षेत्र के सूजडू में 66 केवी बिजलीघर के पास स्थित टिहरी आयरन एंड स्टील कास्टिंग प्राइवेट लिमिटेड में देर रात लगभग साढ़े ग्यारह बजे अचानक फ्यूल टैंक में आग लग गई। आग लगते ही फैक्ट्री परिसर में भगदड़ मच गई और आसमान में धुएं का गुबार छा गया। सूचना मिलते ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) अनुराग सिंह और फायर स्टेशन अधिकारी (एफएसओ) आर.के. यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। आग पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग की दो फायर टैंकरों को मौके पर भेजा गया। करीब तीन घंटे की मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका।
एफएसओ आर.के. यादव ने बताया कि आग की सूचना मिलते ही तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई थी। आग इतनी भयंकर थी कि फायरकर्मियों को फ्यूल टैंक तक पहुंचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दमकलकर्मियों ने अपनी जान जोखिम में डालकर आग बुझाने का कार्य किया। फैक्ट्री प्रबंधन के अनुसार, इस आग में लाखों रुपये का नुकसान हुआ है। फिलहाल आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है। अधिकारियों ने बताया कि घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, जिससे राहत की सांस ली गई। रातभर चली इस अग्निशमन कार्रवाई के बाद स्थिति अब पूरी तरह नियंत्रण में है। दमकल विभाग की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया। आग लगने की यह घटना उद्योग क्षेत्र में सुरक्षा मानकों की पुनः समीक्षा की आवश्यकता को भी उजागर करती है। प्रशासन ने फैक्ट्री प्रबंधन को सुरक्षा उपायों को मजबूत करने के निर्देश दिए हैं।






