नवीन मंडी व्यापार संघ ने गुड़ मंडी में मूलभूत सुविधाओं के विस्तार और अधूरे विकास कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने को उठाई आवाज
मुजफ्फरनगर। नवीन मंडी परिसर में व्यापारिक गतिविधियों को सुचारू रूप से संचालित करने और व्यापारियों की समस्याओं के समाधान हेतु नवीन मंडी व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने गुरुवार को कृषि उत्पादन मंडी समिति के सचिव से मुलाकात की। बैठक में व्यापारियों ने गुड़ की आवक में आई गिरावट और गुड़ कारोबार में सक्रिय माफियाओं पर चिंता जताते हुए ठोस कार्रवाई की मांग की।
नवीन मंडी व्यापार संघ के अध्यक्ष संजय मिश्रा एवं महामंत्री मनीष चौधरी ने गुरुवार को नवीन मंडी स्थल स्थित मंडी समिति सचिव विरेन्द्र कुमार चंदेल से उनके कार्यालय में भेंट की। बैठक में मंडी क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं पर विस्तार से चर्चा हुई। व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से मंडी में गुड़ की आवक में उल्लेखनीय कमी देखी जा रही है। इस स्थिति के लिए उन्होंने कुछ गुड़ माफियाओं को जिम्मेदार ठहराया, जो बाजार में कृत्रिम संकट उत्पन्न कर कीमतों को प्रभावित कर रहे हैं। व्यापारियों ने इन माफियाओं पर कठोर कार्रवाई की मांग उठाई।
बैठक के दौरान व्यापारियों ने मंडी परिसर में स्ट्रीट लाइट लगाने, कुछ व्यापारियों की दुकानों के सामने पक्के फड़ों के निर्माण और पिछली बैठक में प्रस्तावित किंतु अधूरे रह गए सड़क निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराने का भी आग्रह किया। उन्होंने कहा कि इन सुविधाओं के अभाव में मंडी क्षेत्र में व्यापारिक गतिविधियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। मंडी समिति सचिव विरेन्द्र कुमार चंदेल ने व्यापारियों की सभी मांगों को गंभीरता से सुनते हुए आश्वासन दिया कि मंडी में आवश्यक विकास कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर पूरा कराया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि गुड़ कारोबार में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी या माफियागिरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। व्यापार संघ के पदाधिकारियों ने सचिव के आश्वासन पर संतोष व्यक्त करते हुए उम्मीद जताई कि मंडी क्षेत्र की समस्याओं का समाधान शीघ्र होगा और व्यापारी निश्चिंत होकर व्यापार कर सकेंगे।






