देवबंद में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का भव्य शपथ ग्रहण समारोह, राज्य मंत्री बृजेश सिंह रहे मुख्य अतिथि

देवबंद (सहारनपुर): नगर में उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल उत्तर प्रदेश (पंजीकृत), युवा व्यापार मंडल और महिला उद्योग व्यापार मंडल द्वारा नवनिर्वाचित कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन बड़े उत्साह के साथ किया गया। कार्यक्रम में नवगठित महिला, युवा और मुख्य कार्यकारिणी के पदाधिकारियों को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उत्तर प्रदेश सरकार के लोक निर्माण राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह उपस्थित रहे, जबकि समारोह की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने की।
उद्घाटन फीता काटकर लोकेश अग्रवाल ने किया और दीप प्रज्वलन राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह द्वारा किया गया। नगर पालिका अध्यक्ष विपिन गर्ग और राघव दास अग्रवाल (लोक जनशक्ति पार्टी) ने मां लक्ष्मी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR---आईजीएल के गडढ़े बने नासूर, डीएम से मिले सभासद

महिला व्यापार मंडल की अध्यक्ष चंदनबाला जैन, युवा मंडल के अध्यक्ष अश्वनी गर्ग, और श्रम प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलशाद चार्ली हैदर (मॉडर्न बेकरी, कोतलहेड़ी) को कार्यभार सौंपा गया।
शपथ दिलाने का कार्य जिला अध्यक्ष नरेश गोयल द्वारा संपन्न कराया गया।

कार्यक्रम में सभी अतिथियों का स्वागत पटका पहनाकर, माल्यार्पण कर और स्मृति चिन्ह भेंट करके किया गया। राज्य मंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि “व्यापारी किसी भी राष्ट्र की आर्थिक नींव होता है। भाजपा सरकार ने जीएसटी में राहत देकर व्यापारियों के हित में ठोस कदम उठाए हैं। आज व्यापारी वर्ग सुरक्षित और समृद्ध महसूस कर रहा है।”

इसे भी पढ़ें:  दिल्ली की सुबह, बाबूराम की चाय और मंत्री कपिल देव अग्रवाल

भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण गुप्ता ने भी मंच से नई कार्यकारिणी को बधाई देते हुए कहा कि व्यापारी समाज संगठन के माध्यम से एकजुट होकर प्रदेश की प्रगति में योगदान दे रहा है।

प्रांतीय अध्यक्ष लोकेश अग्रवाल ने कहा कि “व्यापार मंडल व्यापारी उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगा। किसी भी पार्टी की सरकार हो, पहले हम व्यापारी हैं और अपनी एकता बनाए रखेंगे।”
उन्होंने सभा में उपस्थित सैकड़ों व्यापारियों के साथ “आवाज़ दो – हम एक हैं” का नारा लगवाया।

इसे भी पढ़ें:  दारुल उलूम पहुंचे आमिर खान मुत्ताकी, महिला पत्रकारों को मिली नसीहत

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विपिन गर्ग, राघव दास अग्रवाल, राजकिशोर गुप्ता, सुधीर गर्ग, बबली संजय सैनी, बृजपाल सहगल, दिनेश माहेश्वरी, अशोक गुप्ता (संरक्षक), चौधरी राजपाल सिंह, संदीप शर्मा एडवोकेट, शिवराज रोड, दीपक गर्ग (नगर अध्यक्ष) सहित बड़ी संख्या में व्यापारी मौजूद रहे।

संचालन अजय गर्ग ने किया और अंत में नगर अध्यक्ष दीपक गर्ग ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में लक्की गोयल, मकबूल अहमद, अजय जैन, मनमोहन गर्ग, मनीष गर्ग, आशीष मित्तल, विशाल गर्ग, जैनेंद्र शर्मा समेत सैकड़ों व्यापारी उपस्थित थे।

Also Read This

यूजीसी इक्विटी कानूनः हिंदूवादी नेता ने रक्त से लिखा पीएम मोदी के नाम पत्र

गांव रोनी हरजीपुर में सवर्ण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, अंकुर राणा ने की कानून वापसी की मांग मुजफ्फरनगर। बुधवार को गांव रोनी हरजीपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। यहां यूजीसी इक्विटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के इस फैसले के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इसे समाज को बांटने वाला कानून बताया। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR—आईजीएल के गडढ़े बने नासूर, डीएम से मिले सभासद इस दौरान हिंदूवादी नेता अंकुर राणा ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए अपने रक्त से एक पत्र लिखा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया। अंकुर राणा ने कहा कि यह कानून

Read More »