छात्र आत्महत्या मामले में सांसद ने दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई और परिजनों के लिए आर्थिक एवं रोजगार सहायता की मांग की
लखनऊ। बागपत लोकसभा क्षेत्र के सांसद राजकुमार सांगवान ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और छात्र उज्जवल राणा की दुखद आत्महत्या मामले में न्याय की गुहार लगाई। सांसद ने मुख्यमंत्री को पत्र सौंपते हुए कहा कि यह घटना अत्यंत दर्दनाक है और इसने पूरे क्षेत्र को शोक में डाल दिया है। उन्होंने दोषियों के खिलाफ कठोर और निष्पक्ष कार्रवाई करने, मृतक के परिवार को आर्थिक सहायता देने और परिवार के किसी एक योग्य सदस्य को सरकारी सेवा में नियुक्ति का अवसर प्रदान करने का अनुरोध किया।
मुख्यमंत्री को दिए पत्र में उन्होंने कहा कि यह एक अत्यंत दर्दनाक एवं हृदयविदारक घटना है, जिसमें मेरे लोकसभा क्षेत्र बागपत के गांव भड़ल निवासी एवं डी.ए.वी. कॉलेज, बुढ़ाना के छात्र उज्जवल राणा ने ऐसी परिस्थितियों का सामना किया कि उसे आत्मदाह जैसा गंभीर कदम उठाने के लिए विवश होना पड़ा। इस हृदयविदारक घटना में उसकी मृत्यु हो गई, जिससे संपूर्ण क्षेत्र शोकाकुल है। कहा कि यह घटना न केवल समाज के लिए चिंताजनक है, बल्कि यह भी इंगित करती है कि छात्र को न्याय एवं सुरक्षा का अनुभव नहीं हो सका।
मृतक छात्र का परिवार आर्थिक रूप से अत्यंत कमजोर है और इस दुःखद घटना ने उन्हें पूरी तरह से निराश कर दिया है। सांसद ने इस घटना के लिए जिम्मेदार व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर एवं निष्पक्ष कार्रवाई सुनिश्चित करने, मृतक छात्र उज्जवल राणा के परिवार को उपयुक्त आर्थिक सहायता प्रदान कराये जाने और परिवार के किसी एक योग्य सदस्य को सरकारी सेवा में नियुक्ति का अवसर प्रदान करने की मांग भी सीएम योगी से की। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सांसद की मांगों पर सहमति जताते हुए कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उज्जवल राणा के परिजनों को हर संभव सहायता प्रदान की जाएगी।






