भजन गायक अज्जू शर्मा ने मै क्या बोलू बालाजी, पिछले साल घने सारे, अबके नम्बर मेरा सै भजनो को सुनाकर श्रद्धालुओ को झूमने पर मजबूर कर दिया
मुजफ्फरनगर। शहर के टाउन हॉल रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर का 25वां स्थापना दिवस धूमधाम के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विशेष महाआरती और भजन संध्या का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिलदेव अग्रवाल एवं नगर पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने आरती एवं पूजन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
कल्याण समिति के तत्वावधान में आयोजित कार्यक्रम में सबसे पहले श्रद्धालुओ एवं अतिथियो द्वारा महाआराती में हिस्सा लिया गया और भगवात श्री बालाजी महाराज को भोग अर्पण किया गया। जिसके बाद रमेश केस्टो सांस्कृतिक ग्रुप के बैनर तले कलाकारो ने मनमोहक प्रस्तुतियो से भजन संध्या का शुभारम्भ किया। इस दौरान प्रसिद्ध भजन गायक विजय गोस्वामी ने गणेश वन्दना से वातावरण को भक्तिमय बना दिया। 25वें स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में भगवान श्री बालाजी की झांकी आकर्षण का केन्द्र बनी रही। इसके बाद शामली से पधारी भजन गायिका अन्नू शेरवाल ने हनुमान जी के भजन, नगरी हो अयोध्या जैसी रघुकुल सा घराना हो, दुनिया चले ना श्रीराम के बिना आदि भजनो से समा बांध दिया। भजन गायक अज्जू शर्मा ने मै क्या बोलू बालाजी, पिछले साल घने सारे, अबके नम्बर मेरा सै भजनो को सुनाकर श्रद्धालुओ को झूमने पर मजबूर कर दिया।
भजन गायक सतेन्द्र सेन ने हे दूखभंजन मारूतिनन्दन और जय जय जय बजरंग बली जैसे अनेको भजन प्रस्तुत किये। प्रसिद्ध भजन गायिक दीपा साहनी ने राधे राधे जपो चले आयेगे बिहारी, कभी श्याम बनके कभी राम बनके आदि भजनो से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मोनू जटाधारी ग्रुप द्वारा राधा कृष्ण की सुन्दर झांकी और बरसाने की फूलो की होली की प्रस्तुति से सभी का भावविभोर कर दिया। कार्यक्रम का संचालन स्वदेश कौशिक और रमेश केस्टो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। कार्यक्रम उपरांत मंदिर समिति पदाधिकारी अरविंद गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया। भजन संध्या में साज वादन एन0एस0 ग्रुप द्वारा दिया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व चेयरमैन डॉ. सुभाष चंद शर्मा, खैराती लाल, अवनीत कुमार, रोहताश कर्णवाल, डॉ0 अनिल गुप्ता, अजय भार्गव, सुभाष गोयल, डॉ0 अशोक गुप्ता, डॉ0 अशोक अरोरा, नवनीत कुच्छल, अरविन्द गुप्ता आदि का विशेष सहयोग रहा।






