इस प्रकार की हरकतें सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के साथ-साथ आमजन के लिए खतरा भी पैदा करती हैं
मुजफ्फरनगर। सड़क पर बुलट मोटरसाइकिल से पटाखे फोड़ने के वायरल वीडियो के मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित वाहन को सीज करते हुए चालान भी किया है। शहर के दो थाना क्षेत्रों में पुलिस ने दो बुलेट बाइकों के खिलाफ कार्यवाही की है।
घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के अन्तर्गत उत्तरी रामपुरी की बताई गई है, जहाँ एक युवक द्वारा चलती बुलट से पटाखे फोड़ते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बाइक और आरोपी की पहचान के प्रयास शुरू किए। पुलिस टीम ने जांच करते हुए बुलट मोटरसाइकिल संख्या यूपी 12 एएन 7444 को बरामद कर सीज कर दिया। पुलिस का कहना है कि इस प्रकार की हरकतें सड़क सुरक्षा नियमों का उल्लंघन करने के साथ-साथ आमजन के लिए खतरा भी पैदा करती हैं।

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बबलू सिंह वर्मा ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर शांति भंग करने, खतरनाक स्टंट करने या आतिशबाज़ी कर दूसरों की जान जोखिम में डालने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। उन्होंने अपील की कि किसी भी तरह की ऐसी गतिविधि को बढ़ावा न दें और कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करें। पुलिस की त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की गई है। इससे पहले सिविल लाइन थाना प्रभारी आशुतोष कुमार ने भी पटाखा छोड़ने वाली एक बुलेट बाइक को सीज करते हुए 17 हजार रुपये का चालान किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि बुलेट बाइक संख्या यूपी 12 एके 5279 में मोडिफाइड साइलेंस लगाया गया था, जिससे चलाये जाने पर पटाखा जैसी आवास उत्पन्न हो रही थी। इसी को लेकर कार्यवाही की जा रही है।






