मुज़फ़्फ़रनगर: नगर कोतवाली क्षेत्र के शिव चौक पर शुक्रवार देर रात चेकिंग के दौरान बड़ा घटनाक्रम देखने को मिला। एक काली स्कॉर्पियो ने पुलिस पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
चेकिंग के समय एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत खुद वाहन के नज़दीक थे। उन्होंने स्कॉर्पियो का डोर हैंडल पकड़ा, लेकिन चालक अचानक तेज़ रफ़्तार में गाड़ी भगा ले गया और उन्हें कुछ दूर तक घसीटता हुआ जिला अस्पताल की दिशा में ले गया।
पीछा कर गाड़ी रोकी, चार युवक हिरासत में
पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए पीछा शुरू किया जिला अस्पताल तिराहे पर आबकारी चौकी प्रभारी मोहित कुमार ने स्कॉर्पियो को रोककर चालक को काबू में किया।
गाड़ी से चार युवक — तरुण, वंश, प्रियांशु और पुष्कर को पकड़ा गया। प्रारंभिक जानकारी में ये सभी बिजनौर जिले के निवासी बताए जा रहे हैं।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, स्कॉर्पियो पर भारतीय किसान यूनियन (BKU) का झंडा भी लगा हुआ पाया गया है। पुलिस इसकी सत्यता की जांच कर रही है।
आरोपी पूछते रहे — “हमने किया क्या है?”
हिरासत में लेने के बाद भी युवक गंभीर आरोप के बावजूद लापरवाह नज़र आए और पुलिस से सवाल करते दिखे— “हमने किया क्या है?”






