Home » Uttar Pradesh » पहली ही रात में दुल्हन छोड़ लापता हो गया दूल्हा, खतौली में सनसनी

पहली ही रात में दुल्हन छोड़ लापता हो गया दूल्हा, खतौली में सनसनी

मेरठ गंगनहर में हो रही थी जिस दूल्हे की तलाश, उसे पुलिस ने हरिद्वार से किया सकुशल बरामद, दो दिन रहा भूखा

मुजफ्फरनगर। मेरठ के युवक मोहसीन का बुधवार को खतौली निवासी युवती से निकाह हुआ था। परिजनों ने अपनी बेटी को उसके शौहर के साथ खुशी-खुशी विदा किया, लेकिन पहली ही रात में दूल्हे ने ऐसी हरकत कर डाली कि यूपी से लेकर उत्तराखंड तक हलचल मची तो मेरठ से खतौली तक सनसनी फैल गई। सुहागरात के दिन ही अपनी दुल्हन के साथ पहली रात में वह अचानक लापता हो गया। परिजनों ने बताया कि सुहागरात वाले दिन बुधवार की रात लगभग एक बजे मोहसीन कमरे से बल्ब लाने की बात कहकर गया, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटा था।
मेरठ नगर के मोहल्ला ऊंचापुर में बीते बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हुआ दूल्हा मोहसीन उर्फ मोनू, पुत्र सईद हरिद्वार से सकुशल बरामद हो गया। पुलिस के अनुसार, पूछताछ में दूल्हे ने बताया कि बैचेन होने के कारण वह घर से चला गया था। इसके बाद पुलिस ने कागजी कार्रवाई कर उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
जानकारी के अनुसार मोहसीन का बुधवार को खतौली निवासी युवती से शादी हुई थी। सुहागरात के दिन ही वह अचानक लापता हो गया। परिजनों ने बताया कि बुधवार रात लगभग एक बजे मोहसीन कमरे से बल्ब लाने की बात कहकर गया, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटा। पुलिस ने तलाश शुरू की, जिसमें दौराला गंगनहर पुल पर सीसीटीवी फुटेज में वह रात 1.42 बजे देखा गया। इसके बाद पुलिस ने गंगनहर में डूबने की आशंका जताते हुए रविवार को पीएसी के गोताखोरों से अभियान चलाया।
पुलिस और परिजन मोहसीन को गंगनहर की लहरों में तलाश कर रही रहे थे कि सोमवार को मोहसीन ने अपने परिजनों के मोबाइल पर कॉल कर हरिद्वार में होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस और परिजन हरिद्वार पहुंचे और शाम तक उसे सकुशल थाने लेकर आए। पुलिस ने बताया कि पूछताछ में मोहसीन ने बताया कि शादी के बाद सुहागरात के दिन वह बैचेनी महसूस कर रहा था और इसी बैचेनी में किसी को कुछ बताये बिना ही वो बृहस्पतिवार की अल सुबह नानू पुल से बस में बैठकर हरिद्वार चला गया। वहां वह होटल में रुका, लेकिन पैसे खत्म होने के कारण दो दिन भूखा रहा। फिलहाल पुलिस ने पूछताछ कर उसे सुरक्षित रूप से परिजनों को सौंप दिया है।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  शहर में नया कोतवाल-कप्तान ने इंस्पेक्टर बबलू सिंह वर्मा को सौंपी कमान  मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास के अस्पताल लेकर पहुँचे, जहाँ

Read More »