Home » National » देशभर में एयरपोर्ट सिस्टम फेल: बेंगलुरु में 42 फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली में मैनुअल चेक-इन शुरू

देशभर में एयरपोर्ट सिस्टम फेल: बेंगलुरु में 42 फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली में मैनुअल चेक-इन शुरू

देश के कई एयरपोर्ट पर बुधवार सुबह से चेक-इन सिस्टम में तकनीकी दिक्कत आने के कारण फ्लाइट ऑपरेशन बुरी तरह प्रभावित हुए। बेंगलुरु एयरपोर्ट को 42 उड़ानें रद्द करनी पड़ीं, जिनमें 22 आने वाली और 20 जाने वाली फ्लाइट शामिल थीं। हैदराबाद एयरपोर्ट पर भारी भीड़ जमा हो गई और कई यात्रियों की फ्लाइट छूट गईं। दिल्ली एयरपोर्ट पर चेक-इन प्रक्रिया पूरी तरह मैनुअल कर दी गई है।

वाराणसी एयरपोर्ट पर यात्रियों को बताया गया कि माइक्रोसॉफ्ट विंडोज में वैश्विक स्तर पर सर्विस आउटेज की रिपोर्ट आई है, जिससे एयरपोर्ट की IT सर्विस प्रभावित हुई है। हालांकि, माइक्रोसॉफ्ट ने इस दावे को गलत बताते हुए कहा कि विंडोज सिस्टम में कोई तकनीकी समस्या नहीं आई है। एयरपोर्ट और इन-फ्लाइट सिस्टम दुनिया भर में विंडोज पर आधारित होने के कारण शुरुआती जानकारी में भ्रम की स्थिति रही।

उधर, इंडिगो ने बुधवार को 70 से ज्यादा उड़ानें रद्द कर दीं। बेंगलुरु और मुंबई एयरपोर्ट से आने-जाने वाली कई उड़ानें इसके दायरे में रहीं। एयरलाइंस सूत्रों के अनुसार यह कैंसिलेशन क्रू की कमी और ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से हुए।

दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सबसे ज्यादा असर देखा गया। इंडिगो, स्पाइसजेट, अकासा एयर और एयर इंडिया एक्सप्रेस का चेक-इन सिस्टम प्रभावित हुआ, जिसके बाद एयरलाइन कंपनियों ने मैनुअल चेक-इन और बोर्डिंग लागू कर दी। दिल्ली एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा कि ग्राउंड टीमें सभी स्टेकहोल्डर्स के साथ मिलकर स्थिति सामान्य करने में जुटी हैं।

हैदराबाद राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भीड़ इतनी बढ़ गई कि कई यात्रियों की फ्लाइट समय पर न पहुंच पाने के कारण छूट गई। इंडिगो ने बयान जारी कर बताया कि टेक्निकल दिक्कत, ज्यादा भीड़ और ऑपरेशनल जरूरतों की वजह से उड़ानों में देरी और कैंसिलेशन हो रहे हैं।

बेंगलुरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर चेक-इन में देरी के कारण चार उड़ानें लेट हुईं, जबकि इंडिगो की कई सेवाएं ऑपरेशनल कारणों से कैंसिल की गईं। कुल 42 फ्लाइटें रद्द होने से यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा।

देशभर में एयरपोर्ट अथॉरिटीज और एयरलाइंस टीमें सिस्टम सामान्य करने में जुटी हैं, लेकिन सुबह से जारी तकनीकी दिक्कतों का असर दिनभर उड़ानों पर बना रहा।

Also Read This

पुलिस ने चलाया डंडाः भगत सिंह रोड और शिव चौक में हटाया गया अतिक्रमण

यातायात विभाग और कोतवाली पुलिस की संयुक्त कार्रवाई से बाजार में हड़कंप, दोबारा अतिक्रमण करने पर होगी सख्त कार्यवाही मुजफ्फरनगर। शहर के मुख्य बाजारों में शुक्रवार को अचानक अफरा-तफरी मच गई, जब भारी पुलिस बल और यातायात विभाग की टीम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान शुरू कर दिया। रोजाना जाम की समस्या से परेशान शहरवासियों के लिए यह अभियान राहत का संदेश लेकर आया, वहीं सड़क पर कब्जा जमाने वालों में हड़कंप देखने को मिला। शहर की व्यस्त सड़कों पर जाम और अव्यवस्था की लगातार बढ़ती शिकायतों को देखते हुए शुक्रवार को यातायात विभाग तथा शहर कोतवाली पुलिस ने संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। यह अभियान मुख्य रूप से

Read More »

नई पीढ़ी को हुनरमंद बनने का चेयरमैन जहीर फारूकी ने दिखाया रास्ता

पुरकाजी राजकीय इंटर कॉलेज में कैरियर काउंसिलिंग मेले में कौशल विकास मिशन के अंतर्गत 140 छात्र-छात्राओं ने लिया हिस्सा

Read More »

मेरठ में मां के सामने बेटे की गोली मारकर हत्या, फोन कर घर से बुलाया था बाहर

मेरठ के सदर बाजार थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात एक युवक की उसकी मां के सामने गोली मारकर हत्या कर दी गई। आरोप है कि आरोपी युवकों ने उसे फोन कर घर से बाहर बुलाया और करीब 150 मीटर की दूरी पर घेरकर सीने में गोली मार दी। गोली लगते ही युवक वहीं गिर पड़ा, जबकि मां मदद के लिए चीखती रह गई और आरोपी बाइक से फरार हो गए। इसे भी पढ़ें:  लापरवाही है या साजिश: घर आए दरोगा की पिस्टल से चली गोली… बीवी गंभीर रूप से घायल   मृतक की पहचान 26 वर्षीय केशव के रूप में हुई है। परिवार के लोग घायल अवस्था में उसे पास

Read More »