Home » Muzaffarnagar » अपने वोट के महत्व को समझें प्रत्येक नागरिकः मीनाक्षी स्वरूप

अपने वोट के महत्व को समझें प्रत्येक नागरिकः मीनाक्षी स्वरूप

एसआईआर अभियान के प्रति पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप की सक्रियता ने प्रशासनिक टीम और स्थानीय नागरिकों दोनों में नई ऊर्जा भरी है।

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर में मतदाता सूचियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण (एसआईआर) अभियान को गति देने के लिए नगरपालिका परिषद अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप द्वारा लगातार सक्रियता दिखाते हुए पोलिंग बूथों का स्थलीय निरीक्षण किया जा रहा है। अभियान के दौरान उन्होंने न केवल व्यवस्थाओं की समीक्षा की, बल्कि क्षेत्रवासियों को मतदाता सूची के शुद्धिकरण की महत्ता समझाते हुए जागरूक भी किया।
निर्वाचन आयोग द्वारा संचालित मतदाता सूचियों के विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत हो रहे एसआईआर सत्यापन कार्य को लेकर नगरपालिका परिषद् की अध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप लगातार फील्ड में मौजूद रहकर सक्रिय भूमिका निभा रही हैं। भाजपा संगठन द्वारा सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन करते हुए वे लगातार पार्टी के बीएलए और जिला प्रशासन द्वारा नियुक्त बीएलओ के साथ तालमेल बनाकर लोगों को सूची संशोधन प्रक्रिया के प्रति जागरूक कर रही हैं।

शनिवार को शाकुन्तलम् कॉलोनी स्थित डीएवी पब्लिक स्कूल के बूथ और नुमाइश कैंप में एसआईआर अभियान का निरीक्षण करते हुए पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने सभी व्यवस्थाओं का बारीकी से अवलोकन किया। आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करते हुए उन्होंने अधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को यह सुनिश्चित करने को कहा कि किसी भी पात्र नागरिक का नाम मतदाता सूची से न छूटे। निरीक्षण के दौरान अंजलि चौधरी, सभासद सतीश कुकरेजा तथा भाजपा नई मंडी मंडल के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे। इससे पूर्व मीनाक्षी स्वरूप ने वैदिक पुत्री पाठशाला और जैन कन्या इंटर कॉलेज में आयोजित एसआईआर कैंपों का भी जायजा लिया। उन्होंने बीएलओ को निर्देशित किया कि वे क्षेत्रवासियों के सभी फॉर्म समयबद्ध तरीके से एकत्रित कर निर्वाचन प्रक्रिया को सुचारु रूप से आगे बढ़ाएँ। निरीक्षण के दौरान व्यापारी नेता शलभ गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अभियान के दौरान पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि मतदाता सूची में आपका नाम सिर्फ एक पहचान नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक अधिकार का प्रवेशद्वार है। हर नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह अपने वोट के महत्व को समझे और मतदाता सूची शुद्धिकरण में सक्रिय योगदान दे। उन्होंने कहा कि मतदाता सूची का सही और अद्यतन होना मजबूत लोकतंत्र की नींव है, और इस कार्य में नागरिकों का सहयोग सबसे महत्वपूर्ण है। एसआईआर अभियान के प्रति पालिकाध्यक्ष मीनाक्षी स्वरूप की सक्रियता ने प्रशासनिक टीम और स्थानीय नागरिकों दोनों में नई ऊर्जा भरी है। नियमित निरीक्षण और जागरूकता संदेशों के माध्यम से वे शहर में स्वच्छ एवं सटीक मतदाता सूची सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयासरत हैं।

Also Read This

एम.जी. पब्लिक स्कूल में इंटर हाउस स्टोरी टेलिंग कॉम्पीटिशन में बच्चों ने दिखाई प्रतिभा

प्रधानाचार्या मोनिका गर्ग ने बताया कि बच्चों ने जिस ऊर्जा और रचनात्मकता के साथ मंच पर अपनी मौजूदगी दर्ज कराई

Read More »

इंडिगो फ्लाइट संकट पर भड़के राकेश टिकैत, कहा-यह मोदी सरकार की निजीकरण नीति की देन

एयरपोर्ट पर यात्रियों की परेशानियों का वीडियो साझा कर केंद्र सरकार पर साधा निशाना, पूछा-क्या इंडिगो को बेचने की तैयारी रहे मोदी?

Read More »