गठवाला खाप की पंचायत में एकता पर जोर, 15 दिसंबर की लिसाढ़ पंचायत में होंगे बड़े फैसले

सामाजिक समरसता, संगठन और जागरूकता पर नेताओं ने रखे विचार, समाज से ऊपर कोई नहीं, एकता ही उत्थान का मार्ग

मुज़फ्फरनगर। गठवाला खाप की पंचायत बुधवार को जग्गाहेड़ी में आयोजित की गई, जिसमें सामाजिक एकता और संगठन को मजबूत करने पर विस्तृत चर्चा हुई। पंचायत की अध्यक्षता रामपाल मलिक ने की और संचालन मोहित मलिक ने संभाला। बैठक में 15 दिसंबर को लिसाढ़ में होने वाली मलिक खाप की पंचायत में बढ़-चढ़कर शामिल होने का आह्वान किया गया।
पंचायत को संबोधित करते हुए सोहेजनी थाबें के चौधरी रविंद्र मलिक ने कहा कि गठवाला और उनके बीच किसी प्रकार का मतभेद नहीं है, लेकिन कुछ लोग अनावश्यक भ्रम फैलाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि सोरम जाने के पीछे विशेष कारण थे, परंतु खाप की एकता और सम्मान उनके लिए सर्वाेपरि है। श्याम सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि समाज के हित में व्यक्तिगत महत्वाकांक्षाओं का त्याग आवश्यक है। उन्होंने कहा कि गलती किसी से भी हो सकती है, लेकिन उसे स्वीकार करना और सुधार के लिए आगे आना ही सच्ची सामाजिक प्रतिबद्धता है। उन्होंने जोर देकर कहा कि लक्ष्य जोड़ना है, तोड़ना नहींकृऔर यदि एकता के प्रयासों से भी किसी को आपत्ति है, तो यह उनके नियंत्रण से बाहर है।
गठवाला खाप के चौधरी राजेंद्र सिंह मलिक ने कहा कि इतिहास सभी का लिखा जाएगा और जब बहिष्कार जैसे निर्णयों की समीक्षा होगी, तो यह भी दर्ज होगा कि सर्वखाप प्रक्रियाओं के मार्ग में अवरोध किसने खड़े किए। उन्होंने समाज से परिवार स्तर पर एकता को मजबूत करने की अपील की और कहा कि जब परिवार संगठित होंगे तो समाज भी मजबूत होगा, और दूसरे लोग भी उसे आदर्श मानेंगे। उन्होंने समाज में बढ़ रही बुराइयों पर चिंता व्यक्त करते हुए जागरूकता और सुधार के लिए निरंतर प्रयास करने का आग्रह किया। साथ ही कहा कि किसान और समाज हित के कार्य निरंतर चलते रहेंगे, तथा आगामी 15 दिसंबर की पंचायत में एकजुट होकर अपनी सामूहिक शक्ति का प्रदर्शन करना सभी के लिए महत्वपूर्ण है। आयोजक मोहित मलिक ने सभी उपस्थित लोगों का आभार व्यक्त किया और समाज को सशक्त बनाने के लिए निरंतर योगदान देने की अपील की।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर में एसआईआरः मंगलवार से शुरू हो रहा वोटरों की छंटाई का सबसे बड़ा अभियान

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »