एसडी मार्केट में युवकों के दो गुटों में हिंसक झड़प, चाकूबाजी में एक गंभीर

घायल युवक मीनाक्षी चौक के पास का निवासी बताया जा रहा है, जबकि हमलावर पक्ष के युवक कच्ची सड़क क्षेत्र के आसपास के रहने वाले बताए गए हैं।

मुजफ्फरनगर। शहर के व्यस्ततम इलाकों में शामिल एसडी मार्केट शुक्रवार देर शाम उस समय अफरा-तफरी का केंद्र बन गया, जब युवकों के दो गुटों के बीच पुरानी रंजिश को लेकर कहासुनी हिंसक झड़प में बदल गई। मारपीट और चाकूबाजी की इस घटना में तीन युवक घायल हो गए, जिनमें से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। उसको मेरठ रैफर किया गया है। पुलिस ने मामले में कई युवकों को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना कोतवाली क्षेत्र के एसडी मार्केट में शुक्रवार देर शाम युवकों के दो गुटों के बीच अचानक विवाद भड़क उठा। बताया गया कि दोनों पक्षों के बीच पांच-छह दिन पुराना झगड़ा चला आ रहा था, जिसे लेकर पहले कहासुनी हुई और देखते ही देखते मामला मारपीट में तब्दील हो गया। इसी दौरान एक युवक पर चाकू से हमला कर दिया गया, जबकि अन्य युवकों को भी गंभीर चोटें आईं। घटना की सूचना मिलते ही एसीपी सिद्धार्थ मिश्रा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। बाजार में फैले तनाव और अफरा-तफरी के बीच पुलिस ने घायलों को तत्काल उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया। प्राथमिक उपचार के बाद एक युवक की हालत गंभीर होने पर उसे मेरठ रेफर कर दिया गया।

इसे भी पढ़ें:  UPDET--मुजफ्फरनगर में छात्रवृत्ति के 46 लाख पी गए दस शिक्षण संस्थान

आबकारी चौकी इंचार्ज उप निरीक्षक शशी कपूर ने बताया कि झगड़े में शामिल कुछ युवकों को हिरासत में लिया गया है, जबकि कई हमलावर मौके से फरार हो गए। पुलिस उनकी तलाश में दबिश दे रही है। घायल युवक मीनाक्षी चौक के पास का निवासी बताया जा रहा है, जबकि हमलावर पक्ष के युवक कच्ची सड़क क्षेत्र के आसपास के रहने वाले बताए गए हैं। पुलिस ने शनिवार सुबह कुछ युवकों को हिरासत में लेकर मामले की जांच की है। एसआई ने बताया कि मामले में यह बात सामने आई है कि युवकों के बीच कुछ दिनों से टशनबाजी चल रही थी। पांच छह दिन पहले भी इनके बीच झगड़ा हुआ था। उसी की रंजिश में यह हमला किया गया है। इस चाकूबाजी और मारपीट में तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों की पहचान राजा वर्मा, किटू वर्मा और शिवा के रूप में हुई है। पुलिस के अनुसार गंभीर रूप से घायल युवक की हालत में फिलहाल सुधार बताया जा रहा है। पीड़ित पक्ष के परिजनों से तहरीर प्राप्त कर ली गई है और उसके आधार पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। घटना के बाद से एसडी मार्केट क्षेत्र में पुलिस गश्त बढ़ा दी गई है, ताकि दोबारा कोई अप्रिय स्थिति न उत्पन्न हो।

इसे भी पढ़ें:  एसएसपी ने दौड़ लगाकर परखी पुलिस फोर्स की फिटनेस

Also Read This

Muzaffarnagar: नई मंडी में नामचीन कैफे पर छापा, केबिन कल्चर पर पुलिस की सख्ती

मुज़फ्फरनगर: नई मंडी क्षेत्र के गऊशाला रोड पर स्थित एक चर्चित कैफे-रेस्टोरेंट में अचानक पुलिस की दबिश दी गई। अचानक पहुंची पुलिस टीम को देखकर कैफे में मौजूद युवक-युवतियां घबरा गए और कुछ ही देर में पूरे इलाके में हलचल तेज हो गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इस कैफे को लेकर लंबे समय से शिकायतें मिल रही थीं कि यहां नियमों की अनदेखी करते हुए संदिग्ध गतिविधियां संचालित की जा रही हैं। इन्हीं सूचनाओं के आधार पर नई मंडी थाना पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से कैफे की तलाशी ली। इसे भी पढ़ें:  गणेश जन्मोत्सव की कथा सुन भावुक हुए श्रद्धालु, माता-पिता के सम्मान में बहे श्रद्धा के आँसूकार्रवाई के दौरान

Read More »

यूजीसी इक्विटी कानूनः हिंदूवादी नेता ने रक्त से लिखा पीएम मोदी के नाम पत्र

गांव रोनी हरजीपुर में सवर्ण समाज के लोगों ने किया प्रदर्शन, अंकुर राणा ने की कानून वापसी की मांग मुजफ्फरनगर। बुधवार को गांव रोनी हरजीपुर के प्राथमिक विद्यालय परिसर में बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र हुए। यहां यूजीसी इक्विटी एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों ने मोदी सरकार के इस फैसले के प्रति नाराजगी जाहिर करते हुए इसे समाज को बांटने वाला कानून बताया। इसे भी पढ़ें:  शहीद-ए-आज़म भगत सिंह का जन्मदिन श्रद्धा और सेवा के साथ मनाया गया इस दौरान हिंदूवादी नेता अंकुर राणा ने प्रतीकात्मक विरोध दर्ज कराते हुए अपने रक्त से एक पत्र लिखा, जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भेजा गया। अंकुर राणा ने कहा

Read More »