नगर में सुरक्षा का सख्त पहराः फ्लैग मार्च कर परखी कानून-व्यवस्था, संवेदनशील क्षेत्रों का निरीक्षण, संदिग्धों व वाहनों की सघन चेकिंग
मुजफ्फरनगर। जनपद मुजफ्फरनगर में कानून-व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने और आमजन में सुरक्षा का भरोसा कायम करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नगर क्षेत्र में देर रात्रि फ्लैग मार्च किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस की सतर्कता और यातायात नियंत्रण की स्थिति का बारीकी से जायजा लिया गया।
जनपद मुजफ्फरनगर में कानून-व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा द्वारा दिनांक 13 दिसंबर 2025 को देर रात्रि नगर क्षेत्र में पुलिस बल के साथ फ्लैग मार्च किया गया। इस फ्लैग मार्च का मुख्य उद्देश्य आम नागरिकों में सुरक्षा की भावना को सुदृढ़ करना तथा असामाजिक व आपराधिक तत्वों में पुलिस की सक्रियता का संदेश देना रहा। फ्लैग मार्च के दौरान एसएसपी ने नगर के प्रमुख बाजार क्षेत्रों, भीड़भाड़ वाले स्थानों तथा संवेदनशील क्षेत्रों का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात पुलिस बल की सतर्कता, ट्रैफिक नियंत्रण व्यवस्था और रात्रि गश्त की प्रभावशीलता का जायजा लेते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देशित किया कि वे आपराधिक गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें, संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की प्रभावी चेकिंग सुनिश्चित करें तथा किसी भी आपात स्थिति में त्वरित एवं प्रभावी कार्रवाई करें। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कानून-व्यवस्था में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। फ्लैग मार्च के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक स्वयं मौके पर उपस्थित रहकर संदिग्ध वाहनों व व्यक्तियों की चेकिंग कराते नजर आए। इसके साथ ही यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध आवश्यक विधिक कार्रवाई भी की गई, जिससे सड़क सुरक्षा और अनुशासन को बढ़ावा मिल सके। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत, सहायक पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर सिद्धार्थ के. मिश्र सहित जनपद के समस्त क्षेत्राधिकारीगण एवं अन्य पुलिस अधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे।





