पश्चिम यूपी में हाईकोर्ट बेंचः मुजफ्फरनगर में जोर-जबरदस्ती का बाजार बंद!

बेंच की मांग को लेकर शहर की सड़कों पर उतरे उत्साही अधिवक्ताओं ने कराया खुला बाजार बंद, दिखा मिला-जुला असर

मुजफ्फरनगर। पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की वर्षों पुरानी मांग को लेकर अधिवक्ताओं का आंदोलन एक बार फिर सड़कों पर गहरा होता नजर आया। हाईकोर्ट बेंच के लिए आंदोलनरत केन्द्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को इसे जनांदोलन का रूप देने के उद्देश्य से पश्चिम यूपी के सभी जिलों में बाजार बंद का आह्वान किया गया। जहां अनेक जिलों में बंद का व्यापक असर दिखाई दिया, वहीं मुजफ्फरनगर में यह आंदोलन पूरी तरह प्रभावी साबित नहीं हो सका। कचहरी में वकीलों के चैंबर पूरी तरह से बंद रहे, लेकिन शहर के बजारों में जोर जबरदस्ती का बंद नजर आया। शीतलहार के बावजूद अधिवक्ता पूरे उत्साह और जोश के साथ सड़कों पर उतरे और उनको बाजार बंदी के लिए व्यापारियों का मान मनौवल कराना पड़ा तो जबरन शटर भी गिराये गये।

इसे भी पढ़ें:  यूपी में एसआईआर फॉर्म भरने की तारीख एक सप्ताह बढ़ी

पश्चिम उत्तर प्रदेश में हाईकोर्ट बेंच की स्थापना की मांग को लेकर संघर्षरत केन्द्रीय संघर्ष समिति के आह्वान पर बुधवार को जिला बार संघ और सिविल बार एसोसिएशन से जुड़े अधिवक्ताओं ने बाजार बंद कराकर आंदोलन को तेज करने का प्रयास किया। भीषण शीतलहर के बीच अधिवक्ता कहचरी में अपने सभी चैंबरों को बंद करते हुए प्रदर्शन के लिए सड़कों पर उतरे और हाईकोर्ट बेंच को पश्चिम यूपी में स्थापित किए जाने की मांग को जनहित का मुद्दा बताते हुए बाजारों में घूम-घूमकर आम आदमी का समर्थन जुटाने का प्रयास किया।

पश्चिम उत्तर प्रदेश के कई जिलों में जहां बाजार बंद रहने की खबरें आती रहीं, वहीं मुजफ्फरनगर में शहर के बाजारों में सामान्य चहल-पहल देखने को मिली। बाजार खुले रहने पर अधिवक्ताओं ने आंदोलन को असरदार बनाने के लिए स्वयं बाजारों में उतरकर दुकानदारों से बंदी की अपील की। जिला बार एसोसिएशन और सिविल बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की टोलियां शहर के विभिन्न बाजारों में घूमती रहीं।

इसे भी पढ़ें:  लोकतंत्र की आवाज़ को दबा रही है भाजपा सरकारः हरेंद्र मलिक

अधिवक्ताओं ने मीनाक्षी चौक, शिव चौक, प्रकाश चौक, सिटी सेंटर, दाल मंडी, पान मंडी, सर्राफा बाजार, लोहिया बाजार, भगत सिंह रोड, एसडी मार्केट, मोलाहेड़ी मार्केट, शिव मार्केट और तहसील मार्केट में पहुंचकर दुकानों को बंद कराने का प्रयास किया। कई स्थानों पर अधिवक्ताओं ने हाथ जोड़कर दुकानदारों से सहयोग की अपील की, जबकि कुछ जगहों पर विरोध के बावजूद शटर जबरन बंद कराए गए और ठेले-खोमचे हटवाए गए। इससे शहर में यह बाजार बंद कहीं-कहीं जबरदस्ती के बंद का रूप लेता दिखाई दिया। पान मंडी सहित कुछ बाजारों में दुकानदारों ने बंदी से साफ इनकार कर दिया, जिससे स्थिति तनावपूर्ण हो गई। हालांकि कई व्यापारी अधिवक्ताओं की भीड़ को देखकर कुछ देर के लिए दुकानें बंद करने को तैयार हुए, लेकिन कुछ समय बाद बाजारों में फिर से रौनक लौट आई। व्यापारियों का कहना था कि मंगलवार की साप्ताहिक बंदी के बाद बुधवार को बाजार खुलता है, ऐसे में दो दिन लगातार बंद रखना उनके लिए नुकसानदायक है।

इसे भी पढ़ें:  थाना प्रभारी पर गंभीर आरोपः वादी और अधिवकता को धमकाने का मामला उजागर, मुख्यमंत्री से सुरक्षा की गुहार

इस आंदोलन के दौरान हिंदूवादी संगठनों, व्यापारी संगठनों एवं अन्य सामाजिक संगठनों का समर्थन भी जमीन पर नजर नहीं आया। जो व्यापारी नेता पूर्व में बार संघ कार्यालय पहुंचकर समर्थन जताते दिखे थे, वे बाजार बंद कराने के दौरान सड़कों पर दिखाई नहीं दिए। अधिवक्ताओं ने शिव चौक पर सड़कों पर बैठकर प्रदर्शन किया और जोरदार नारेबाजी की। उन्होंने स्पष्ट किया कि हाईकोर्ट बेंच की स्थापना केवल अधिवक्ताओं का नहीं, बल्कि आम जनता का मुद्दा है, जिससे पश्चिम उत्तर प्रदेश के लोगों को सस्ती और सुलभ न्याय व्यवस्था मिल सके। कुल मिलाकर मुजफ्फरनगर में अधिवक्ताओं का बाजार बंद आंशिक और मिला-जुला असर छोड़ता नजर आया, लेकिन आंदोलन को जनांदोलन बनाने के लिए वकीलों का उत्साह और संघर्ष साफ दिखाई दिया।

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »