फैक्ट्री से निकले दो भाइयों का अपहरण, बुआ ने कराई एफआईआर

भोपा रोड स्थित एक पेपर मिल में नौकरी करते थे ममेरे भाई, आठ दिन से परिजन कर रहे दोनों भाइयों की तलाश

मुजफ्फरनगर। शहर में सनसनी फैलाने वाली घटना सामने आई है। भोपा रोड स्थित एक पेपर मिल से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहे दो नाबालिग ममेरे भाइयों का रहस्यमय तरीके से अपहरण कर लिया गया। आठ दिन बीत जाने के बाद भी दोनों युवकों का कोई सुराग नहीं लग सका है। उनकी तलाश के लिए परिजनों की हर कोशिश नाकाम होने के बाद बुआ ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी है और दोनों की तलाश में टीमें गठित कर दी गई हैं। ये दोनों किशोर अपनी बुआ के पास ही रह रहे थे।
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मौहल्ला रैदासपुरी निवासी विमलेश पत्नी नाहर सिंह ने नई मंडी कोतवाली में तहरीर देकर पुलिस को बताया कि उनका भतीजा दीपांशु पुत्र किरनपाल निवासी तीरथ कालोनी कस्बा खतौली और उनका भांजा आयुष पुत्र भूरा निवासी गांव लबकरी थाना देवबंद, जिनकी आयु करीब 16 साल है, अचानक ही लापता हो गये हैं। विमलेश द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में बताया गया कि दीपांशु और आयुष भोपा रोड स्थित अग्रवाल पेपर मिल में नौकरी कर रहे थे और काफी दिनों से उनके पास ही रैदासपुरी स्थित आवास पर रह रहे थे। विमलेश के अनुसार दीपांशु और आयुष 23 दिसम्बर को प्रातः 11.30 बजे पेपर मिल में अपनी ड्यूटी को समाप्त करने के बाद घर के लिए निकले थे, लेकिन घर पर नहीं पहुंचे।
घर नहीं आने के बाद दोनों किशोर भाइयों की आसपास और फैक्ट्री में तलाश की गई तो पता चला कि वो निकल गये थे। परिजनों को इसकी सूचना दी गई और उनके दोस्तों तथा रिश्तेदारियों में भी तलाश की गई, लेकिन उनके सम्बंध में कोई जानकारी या सुराग नहीं मिला। विमलेश ने बताया कि तलाश में थक हारने के बाद ही पुलिस से शिकायत की गई है। आठ दिन से दोनों किशोरों के सम्बंध में कोई भी सूचना नहीं मिलने के कारण परिजन परेशान हैं। पुलिस से कार्रवाई करते हुए उनको सकुशल बरामद करने की मांग की गई है। नई मंडी कोतवाली प्रभारी इंस्पेक्टर ब्रजेश शर्मा ने बताया कि महिला की शिकायत पर दोनों किशोर भाइयों के अचानक रहस्मयी ढंग से लापता हो जाने पर बीएनएस की धारा 137-2 के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज कर पुलिस टीम को लगा दिया गया है। पुलिस भोपा रोड पेपर मिल से सीसीटीवी कैमरों की फुटेज के सहारे जांच में जुट गई है।

इसे भी पढ़ें:  एम.जी. में इस इतवार-आई और न्यूरो चिकित्सा शिविर का मिलेगा दोहरा लाभ

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »