अनुशासनहीनता पर चेयरमैन जहीर सख्त, सफाई नायक निलंबित

नगर पंचायत कार्यालय में मारपीट के आरोप में लिया एक्शन, कूड़े की शिकायत करने पहुंचे नागरिक के साथ अभद्रता का मामला, दो सदस्यीय जांच समिति गठित

पुरकाजी। नगर पंचायत पुरकाजी कार्यालय में कूड़ा उठान को लेकर की गई एक शिकायत ने उस समय गंभीर रूप ले लिया, जब शिकायतकर्ता के साथ कार्यालय परिसर में ही मारपीट का आरोप सामने आया। मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए संबंधित सफाई नायक को निलंबित कर दिया है तथा निष्पक्ष जांच के लिए जांच समिति का गठन किया गया है।
पुरकाजी नगर पंचायत कार्यालय में कूड़े की समस्या को लेकर शिकायत करने पहुंचे एक नागरिक के साथ कथित मारपीट का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार पुरकाजी निवासी महेश सैनी ने नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारूकी को एक लिखित शिकायत सौंपते हुए आरोप लगाया कि बीती 27 दिसंबर 2025 को वह नगर पंचायत कार्यालय में कूड़ा उठाने की शिकायत लेकर गया था। शिकायत में बताया गया कि कार्यालय में मौजूद सफाई नायक रविकांत उर्फ मंजू ने अन्य कर्मचारियों को साथ लेकर शिकायतकर्ता महेश सैनी के साथ मारपीट की। नगर पंचायत कार्यालय जैसे सार्वजनिक स्थान पर हुई इस घटना से न केवल शिकायतकर्ता आहत हुआ, बल्कि कार्यालय की कार्यप्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए।

इसे भी पढ़ें:  मुजफ्फरनगर में 'आर्ई लव मोहम्मद' के जवाब में 'आर्ई लव महादेव'

अनुशासनहीनता के इस मामले को गंभीरता से लेते हुए चेयरमैन जहीर फारूकी ने अधिशासी अधिकारी मनीष वर्मा को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन में अधिशासी अधिकारी मनीष वर्मा ने तत्काल प्रभाव से सफाई नायक रविकांत उर्फ मंजू को निलंबित कर दिया तथा उसे वार्ड से हटाते हुए कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया है। साथ ही सफाई नायक के कार्यों के समस्त दायित्व दीपक कुमार, मेनपाल बाल्मीकि और रविन्द्र बाल्मीकि को सौंप दिए गए हैं, ताकि नगर की सफाई व्यवस्था प्रभावित न हो।

इसे भी पढ़ें:  मुज़फ्फरनगर: मरम्मत कार्य के बाद गंगा बैराज पुल यातायात के लिए फिर खुला, क्षेत्रवासियों ने ली राहत की सांस

चेयरमैन जहीर फारूकी के निर्देश पर शिकायत की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए दो सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है। इस समिति में अवर अभियंता सुमित कुमार और प्रधान लिपिक समर काजमी को शामिल किया गया है। नगर पंचायत चेयरमैन जहीर फारूकी की इस सख्त कार्रवाई से कार्यालय परिसर में हड़कंप मचा हुआ है। वहीं स्थानीय नागरिकों ने उनके निर्णय और नगर पंचायत प्रशासन की त्वरित कार्रवाई की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध और भी कठोर कदम उठाए जाएंगे। इससे दूसरे कर्मचारियों को भी सबक मिलेगा और नगर पंचायत में और सख्ती के साथ अनुशासन स्थापित होगा।

इसे भी पढ़ें:  बाइक फिसलकर गिरी, हादसे में बिहार निवासी युवक की मौत

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »