राजबाहे के पास हुआ दर्दनाक हादसा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा, परिजनों में मचा कोहराम
मुजफ्फरनगर। जनपद में सर्द मौसम और फिसलन भरी सड़कों के बीच सड़क हादसों का सिलसिला थमता नहीं दिख रहा है। सोमवार को थाना ककरौली क्षेत्र में एक दर्दनाक दुर्घटना में 60 वर्षीय व्यक्ति की जान चली गई। घटना के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है, वहीं पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
थाना ककरौली क्षेत्र के बेहड़ा सादातदृबैराज मार्ग स्थित राजबाहे के पास यह हादसा हुआ। जानकारी के अनुसार, गंगदासपुर गांव निवासी भंवर सिंह (60 वर्ष) किसी कार्य से बाइक पर जा रहे थे। बताया जा रहा है कि राजबाहे के समीप अचानक बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई, जिससे वह सड़क किनारे चल रहे राजबहे में गिर पड़े। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद ककरौली थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया।
पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में मामला बाइक फिसलने से हुई दुर्घटना का प्रतीत हो रहा है, हालांकि वास्तविक कारणों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही हो सकेगी। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि बैराज मार्ग पर अक्सर फिसलन बनी रहती है, जिसके कारण कई बार हादसे हो चुके हैं। उन्होंने सड़क पर सुरक्षा उपाय बढ़ाए जाने की मांग की है। भंवर सिंह की अचानक मौत से गंगदासपुर गांव में शोक व्याप्त है। पुलिस ने शव को पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।






