देवबंद: फास्ट फूड ठेले पर विवाद के बाद खूनी संघर्ष

देवबंद के सैनी सराय इलाके से बुधवार रात करीब 9:30 बजे एक बड़ी और सनसनीखेज घटना सामने आई। फास्ट फूड के ठेले पर शुरू हुआ मामूली विवाद देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गया, जिससे पूरे क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई।

स्थिति बिगड़ने पर मौके पर स्थानीय पुलिस के साथ पीएससी को तैनात करना पड़ा। हालात ऐसे हो गए कि सैनी सराय इलाका कुछ ही देर में पुलिस छावनी में तब्दील हो गया। सूचना मिलते ही एसपी देहात सागर जैन स्वयं मौके पर पहुंचे और हालात को काबू में करने का प्रयास किया।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR--डंडा मारकर लूट करने वाले आठ शातिर दबोचे

स्थानीय लोगों का आरोप है कि इस दौरान फायरिंग और पथराव की घटनाएं भी हुईं, जिससे इलाके में दहशत फैल गई। घटना के बाद से क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।

पीड़ित पक्ष की ओर से देवबंद थाने में तहरीर दे दी गई है, जिसके आधार पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। फिलहाल किसी भी अप्रिय स्थिति से निपटने के लिए भारी पुलिस बल तैनात है और पूरे इलाके पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

इसे भी पढ़ें:  ढाबा बना रणभूमि: खाने पर विवाद, युवक की पीटकर हत्या, ग्रामीणों ने हाईवे किया जाम

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Also Read This

मुजफ्फरनगर-भाजपा नेता की पत्नी के चुनाव के खिलाफ दायर याचिका खारिज

एडीजे-4 कोर्ट ने साक्ष्यों के अभाव में रजनी गोयल की इलेक्शन पिटीशन निरस्त की, एक वोट से हार-जीत का मामला ढाई साल बाद निपटा

Read More »