विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

मुजफ्फरनगर के युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे विकास को मिला उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ से सम्मान

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के युवा क्रिकेट प्रतिभाओं को प्रशिक्षित करने में सक्रिय भूमिका निभा रहे विकास राठी को उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ ने अंडर-14 राज्य टीम का गेंदबाजी प्रशिक्षक बनाकर सम्मानित किया है। यह नियुक्ति राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी से ठीक पहले की गई है, जिसमें पिछली बार की विजेता उत्तर प्रदेश की टीम भाग लेगी। यह प्रतियोगिता मध्य प्रदेश में आयोजित की जाएगी और इसमें सेंट्रल जोन के अन्य राज्यों उत्तराखंड, राजस्थान, विदर्भ, छत्तीसगढ़ और बिहार की टीमें भी शिरकत करेंगी।
निदेशक मनोज पुंडीर नें बताया कि विकास राठी न केवल मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के संयुक्त सचिव हैं, बल्कि वे पहले अंडर-19 प्रदेश टीम के लिए खेल चुके हैं और पिछले वर्ष की चौंपियन अंडर-16 उत्तर प्रदेश टीम के मैनेजर भी रह चुके हैं। उनके पास युवा खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने का व्यापक अनुभव है और उनकी इस नियुक्ति को क्रिकेट प्रेमियों ने सराहा है। मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के निदेशक मनोज पुंडीर, चेयरमैन भीम कंसल, अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, उपाध्यक्ष अरविंद भारद्वाज, कुशल पाल सिंह, योगेंद्र मलिक, इन्दर माथुर, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, ओमदेव सिंह, रोहित, सीए अजय जैन, रोहन त्यागी, शिरीष वर्मा, संजय चौधरी, डॉ. हेमंत,अरशद सहित अन्य सदस्यों ने उन्हें इस नई भूमिका पर शुभकामनाएं दी हैं।
विकास राठी ने अपनी नियुक्ति पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह उत्तर प्रदेश की अंडर-14 टीम को एक मजबूत गेंदबाजी इकाई के रूप में तैयार करने के लिए पूरी मेहनत करेंगे। उन्होंने कहा कि यह मौका न केवल उनके लिए बल्कि पूरे जिले के लिए गर्व की बात है। इस नियुक्ति से युवा खिलाड़ियों को भी प्रेरणा मिलेगी और उत्तर प्रदेश क्रिकेट को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में मदद मिलेगी।

इसे भी पढ़ें:  हड़ताल के साइड इफेक्टः पालिका ईओ और लेखाकार में हुई तीखी तकरार

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »