राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में खेलेगा विराट, मुज़फ़्फरनगर के विकास राठी भी अंडर-14 टीम के लिए बने हैं गेंदबाज़ी कोच
मुज़फ्फरनगर। जनपद मुज़फ़्फरनगर के उभरते युवा क्रिकेटर विराट चौधरी ने एक बार फिर जिले का नाम रोशन किया है। विराट का चयन उत्तर प्रदेश की अंडर-14 क्रिकेट टीम में किया गया है, जो आगामी दिनों में आयोजित होने वाली राज सिंह डूंगरपुर ट्रॉफी में प्रतिभाग करेगी। गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की टीम पिछली बार इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की विजेता रही थी।
टीम की घोषणा रविवार को कानपुर में तीन दिवसीय चयन शिविर के उपरांत की गई। इसी के साथ जनपद के एक और नाम ने भी उपलब्धि हासिल की हैकृमुज़फ़्फरनगर के विकास राठी को टीम का गेंदबाज़ी कोच नियुक्त किया गया है। मुज़फ़्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि उत्तर प्रदेश की चयनित टीम कल लखनऊ से इंदौर के लिए रवाना होगी। उन्होंने कहा कि विराट के चयन से जिले के क्रिकेटरों में उत्साह का माहौल है।
विराट चौधरी, जो एस. डी. पब्लिक स्कूल के छात्र हैं, को टीम में एक बल्लेबाज़ के रूप में चुना गया है। उनके पिता विकास चौधरी स्वयं मुज़फ़्फरनगर के वरिष्ठ क्रिकेटर रहे हैं और मूल रूप से ग्राम किनोनी के निवासी हैं। विराट वर्तमान में जिला स्टेडियम में कोच अंकुर से क्रिकेट प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। विराट के चयन पर मुज़फ़्फरनगर क्रिकेट जगत में खुशी की लहर है। एसोसिएशन के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, चेयरमैन भीम कंसल, सचिव मनोज पुंडीर, तथा खेल जगत से जुड़े वरिष्ठ सदस्य संजय शर्मा, ओमदेव सिंह, रोहित चौधरी, कुशल पाल सिंह, इंदर माथुर, रोहन त्यागी, विनीत आदि ने विराट को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है। विराट चौधरी के चयन ने न केवल उनके परिवार, बल्कि पूरे जिले को गौरवान्वित किया है। जिलावासियों को उम्मीद है कि विराट आगामी टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से उत्तर प्रदेश को पुनः चैंपियन बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे।






