एमपीएल सीज़न-2 का ट्रायलः चार जिलों के 284 क्रिकेटरों ने साबित किया हुनर

मुजफ्फरनगर, मेरठ, शामली और सहारनपुर के उभरते क्रिकेट खिलाड़ियों ने स्पोर्ट्स स्टेडियम में साबित की अपनी खेल प्रतिभा, चयन सूची जारी होगी जल्द

मुजफ्फरनगर। फरवरी 2026 में होने जा रहे मुजफ्फरनगर प्रीमियर लीग (एमपीएल) सीजन-2 के लिए आयोजित क्रिकेट ट्रायल रविवार को जिले के स्पोर्ट्स स्टेडियम में संपन्न हुए। करीब चार घंटे तक चले इन ट्रायल में विभिन्न जिलों से पहुंचे कुल 284 प्रतिभाशाली खिलाड़ियों ने दमदार प्रदर्शन करते हुए चयनकर्ताओं के सामने अपनी क्रिकेट क्षमताएं प्रदर्शित कीं।

स्टेडियम में सुबह से ही खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों की भीड़ उमड़ी रही, जिससे पूरा परिसर क्रिकेटमय दिखाई दिया। ट्रायल की निगरानी मुजफ्फरनगर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा बाहर से आमंत्रित किए गए चयनकर्ताओंकृके रूप में शामिल पूर्व रणजी खिलाड़ी प्रशांत गुप्ता, हर्ष माथुर और विकास चौधरीकृने की। चयनकर्ताओं ने बल्लेबाजी, गेंदबाजी, फील्डिंग और विकेटकीपिंग के कौशल का बारीकी से मूल्यांकन करते हुए खिलाड़ियों की प्रतिभा को परखा।

इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-पडौसी के खेत में चोरी से फसल काट रही थी दो बहनें, टोका तो चल गये धारदार हथियार

इस ट्रायल में मुजफ्फरनगर के 164, सहारनपुर के 35, शामली के 62 और मेरठ के 23 खिलाड़ियों ने भाग लिया। विभिन्न जिलों से आए कई बीसीसीआई ट्रॉफी खेल चुके खिलाड़ी भी मैदान में उपस्थित रहे, जिससे खिलाड़ियों में उत्साह और बढ़ गया। साथ ही एमपीएल की सभी टीमों के ऑनर, कोच और मार्की खिलाड़ी भी चयन प्रक्रिया को देखने के लिए मौजूद रहे। एमपीएल के अध्यक्ष भूपेंद्र यादव ने बताया कि ट्रायल में चयनित खिलाड़ियों की सूची जल्द ही जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि एमपीएल का प्रमुख उद्देश्य स्थानीय प्रतिभाओं को मंच देना और उन्हें प्रोफेशनल क्रिकेट की ओर अग्रसर करना है।

इसे भी पढ़ें:  विकास राठी उत्तर प्रदेश अंडर-14 टीम में गेंदबाजी प्रशिक्षक नियुक्त

एमपीएल के सचिव मनोज पुंडीर ने बताया कि इस सीजन में कुल 12 टीमें भाग ले रही हैं और लीग में कुल 33 मुकाबले खेले जाएंगे। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों की बढ़ती भागीदारी यह संकेत है कि एमपीएल स्थानीय क्रिकेटरों के लिए मजबूत प्लेटफॉर्म बनकर उभर रहा है। एमपीएल सीजन-2 को लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह चरम पर है, और जल्द घोषित होने वाली चयन सूची का सभी को बेसब्री से इंतजार है। ट्रायल कार्यक्रम के दौरान एमपीएल अध्यक्ष भूपेंद्र यादव, सचिव मनोज पुंडीर, उपाध्यक्ष कुशल पाल सिंह, अरविंद भारद्वाज, कोषाध्यक्ष संजय शर्मा, संयुक्त सचिव ओमदेव सिंह सहित विकास राठी, रोहित चौधरी, डॉ. हेमंत, डॉ. यश अग्रवाल, अमित गर्ग, रोहन त्यागी, मोहम्मद अरशद, पलक शर्मा आदि पदाधिकारी एवं गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

इसे भी पढ़ें:  हिसार नाबालिग दुष्कर्म केस: आरोपी को 10 साल की सजा

Also Read This

साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच की महिलाओ के द्वारा किया गया गरीबो में कम्बल वितरण कार्यक्रम

देवबन्द नगर की महिलाओं की अग्रणी संस्था साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच देवबंद के द्वारा शीतकाल से बचाव के लिए आज जरूरतमंदों गरीबो असहायों को रामकृष्ण सेवा सदन कैंसर हॉस्पिटल जीटी रोड में कंबल वितरीत किए गए बबीता कश्यप संगीता, लीला, बिट्टू, दीपा, बाला ,अनीता सैनपुर ,मोनिका ,प्रमिला, कीर्ति ,प्रमिला कश्यप, सोनू ,राजवीर , उषा, रेखा, बाला, राजेश्वरी, रमन ,शर्मिष्ठा ने कंबल प्राप्त कर प्रसन्न्ता व्यक्त की हॉस्पिटल की चेयरमैन साध्वी आशु जी ने बताया की साहित्य संगम जन जागृति सामाजिक मंच द्वारा समय-समय पर उत्कृष्ट एवं सराहनीय कार्य किए जाते हैं साहित्यिक मंच की संस्थापक अध्यक्ष अध्यापिका ममता वर्मा और उनकी पूरी टीम निस्वार्थ भाव से साहित्य और

Read More »