मौनी अमावस्या पर संगम में तनाव, शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद का रथ रोका, साधु-संतों और पुलिस में झड़प

प्रयागराज। मौनी अमावस्या के पावन अवसर पर संगम स्नान के लिए पहुंचे ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती का रथ पुलिस और मेला प्रशासन ने संगम तट से पहले ही रोक दिया। जुलूस के साथ आगे बढ़ने की अनुमति न मिलने पर मौके पर मौजूद साधु-संतों और पुलिस के बीच तीखी नोकझोंक हो गई, जिससे संगम क्षेत्र में तनाव का माहौल बन गया।

पुलिस प्रशासन का कहना था कि सुरक्षा कारणों से जुलूस के साथ संगम तट तक जाने की अनुमति नहीं दी जा सकती और शंकराचार्य केवल सीमित संख्या में सहयोगियों के साथ ही स्नान कर सकते हैं। इस पर शंकराचार्य ने आपत्ति जताते हुए पुलिस और मेला प्रशासन पर मनमाने रवैये का आरोप लगाया।

इसे भी पढ़ें:  अवैध कालोनियों पर दूसरे दिन भी गरजा निर्माण पर बुलडोजर

पुलिस से झड़प की सूचना मिलते ही वायरलेस अलर्ट जारी किया गया, जिसके बाद भारी संख्या में पुलिस बल संगम तट पर तैनात कर दिया गया। मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल, पुलिस कमिश्नर जोगेंद्र कुमार और मेलाधिकारी ऋषिराज समेत कई वरिष्ठ अधिकारी स्थिति को नियंत्रित करने के लिए मौके पर पहुंचे।

घटना के बाद शंकराचार्य के समर्थकों में नाराजगी फैल गई। पुलिस ने हालात बिगड़ने से रोकने के लिए 20 से अधिक साधु-संतों को हिरासत में ले लिया। वहीं, कुछ समर्थकों द्वारा पांटून पुल संख्या चार के पास बैरिकेडिंग को नुकसान पहुंचाने की भी सूचना है।

इसे भी पढ़ें:  बेगराजपुर में लव जिहाद, गांव पहुंचे यशवीर महाराज ने पुलिस को चेताया

तनावपूर्ण हालात के बीच संगम घाटों पर आम श्रद्धालुओं का स्नान जारी है। शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद अपने समर्थकों के साथ संगम पहुंचने से पहले ही बैठ गए और पुलिस प्रशासन के निर्णय के खिलाफ विरोध जताया। जैसे-जैसे समर्थकों की संख्या बढ़ रही है, प्रशासन पूरी तरह सतर्क नजर आ रहा है।

इसे भी पढ़ें:  14 से शुरू हो रही मां वेष्णो देवी यात्रा-बंद ट्रेनों को चलाने की मांग

फिलहाल पुलिस अधिकारी शंकराचार्य और उनके समर्थकों को समझाने-बुझाने में जुटे हैं। स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है ताकि किसी भी तरह की अप्रिय घटना को रोका जा सके।

Also Read This

जोधपुर जेल में एकांत कारावास के बीच भी सकारात्मक हैं Sonam Wangchuk, जेल अनुभवों पर लिख रहे किताब

Sonam Wangchu नई दिल्ली | जोधपुर प्रसिद्ध क्लाइमेट एक्टिविस्ट और इनोवेटर सोनम वांगचुक (Sonam Wangchu) जोधपुर जेल में एकांत कारावास की कठिन परिस्थितियों के बावजूद मानसिक रूप से मजबूत और आशावादी बने हुए हैं। उनकी पत्नी गीतांजलि आंगमो ने बताया कि जेल में बिताए जा रहे समय का वांगचुक सकारात्मक उपयोग करते हुए अपने अनुभवों पर आधारित एक किताब लिख रहे हैं, जिसका प्रस्तावित शीर्षक ‘फॉरएवर पॉजिटिव’ रखा गया है। एक इंटरव्यू में गीतांजलि आंगमो ने कहा कि तीन महीने से अधिक समय से जेल में रहने के बावजूद वांगचुक का मनोबल कमजोर नहीं पड़ा है। उन्होंने बताया कि कठिन हालातों के बीच भी वे आत्मचिंतन, पढ़ाई और लेखन में

Read More »

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पंकज चौधरी ने देवबंद पहुंच मंत्री बृजेश सिंह के पिता को दी श्रद्धांजलि

मुजफ्फरनगर में स्वागत कार्यक्रम में कार्यकर्ताओं को समय न दे पाने से कार्यकर्ताओं में दिखी निराशा

Read More »

गणतंत्र दिवस से पूर्व मुजफ्फरनगर पुलिस का सघन चेकिंग अभियान तेज

एसपी नगर ने महावीर चौक पर खुद की निगरानी में कराई जांच, संदिग्धों पर रखी पैनी नजर,कृसीमाओं पर भी सुरक्षा कड़ी मुजफ्फरनगर। आगामी गणतंत्र दिवस समारोह को शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित तरीके से सम्पन्न कराने के उद्देश्य से मुजफ्फरनगर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करते हुए जनपदभर में सघन चेकिंग अभियान शुरू कर दिया है। शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक नगर सत्यनारायण प्रजापत ने स्वयं थानाक्षेत्र सिविल लाइन के महावीर चौक पर पहुंचकर अभियान का नेतृत्व किया। एसपी नगर ने मौके पर वाहनों की गहन जांच कराई तथा संदिग्ध व्यक्तियों व गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी। उन्होंने पुलिस टीम को सतर्कता बढ़ाने, भीड़भाड़ वाले इलाकों और प्रमुख मार्गों पर विशेष

Read More »

बरेली में बिना अनुमति सामूहिक नमाज का मामला, खाली मकान में नमाज पढ़ते 12 लोग गिरफ्तार

बरेली (उत्तर प्रदेश)। उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में बिना प्रशासनिक अनुमति सामूहिक रूप से नमाज अदा करने के मामले में पुलिस ने 12 लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई बिशारतगंज थाना क्षेत्र के मोहम्मद गंज गांव में की गई, जहां एक खाली पड़े मकान में कथित तौर पर कई हफ्तों से जुमा की नमाज पढ़ी जा रही थी। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-गन्ने की फसल के पैसे मांगने मायके पहुंची महिला की पिटाईपुलिस के अनुसार, संबंधित खाली मकान को अस्थायी रूप से मदरसे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा था। यहां बिना किसी प्रशासनिक अनुमति

Read More »

दिल्ली में बारिश के आसार, कोहरे को लेकर येलो अलर्ट जारी

Delhi Weather: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली और आसपास के एनसीआर इलाकों में आने वाले दिनों में मौसम का मिजाज बदलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 19 और 21 जनवरी की रात को उत्तर-पश्चिम भारत में दो पश्चिमी विक्षोभ (वेस्टर्न डिस्टर्बेंस) सक्रिय होंगे, जिनका प्रभाव दिल्ली-एनसीआर में देखने को मिलेगा। इन सिस्टम्स के असर से राजधानी में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है, जबकि 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना है। इससे ठंड के एहसास में बढ़ोतरी हो सकती है। इसे भी पढ़ें:  MUZAFFARNAGAR-शुरू हुआ पल्स पोलियो प्रतिरक्षण अभियानमौसम विभाग ने बताया कि इस सप्ताह दिल्ली-एनसीआर में सुबह के वक्त हल्का से घना कोहरा

Read More »