एक पुत्र के लिए कभी न भरने वाला शून्य!

जनवरी का महीना कुछ परिवारों के लिए केवल मौसम का बदलाव नहीं, बल्कि जीवन भर न भरने वाला एक गहरा घाव बन जाता है। ऐसा ही एक परिवार है एडवोकेट नंदन भारद्वाज का, जिसके लिए 13 जनवरी केवल कैलेंडर की तारीख नहीं, बल्कि स्मृतियों, पीड़ा और संकल्प का प्रतीक बन चुकी है। इस परिवार की जड़ें राष्ट्रसेवा और सामाजिक दायित्व से जुड़ी रही हैं। एडवोकेट नंदन भारद्वाज के दादा मेजर हरदयाल भारद्वाज, जो भारतीय सेना में लेफ्ट कर्नल रैंक पर कार्यरत थे, वर्ष 1971 के भारत–पाक युद्ध में देश की रक्षा करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए। उनका जीवन और बलिदान न केवल परिवार, बल्कि पूरे राष्ट्र के लिए गौरव का विषय रहा है। उनका नाम आज भी साहस, अनुशासन और देशभक्ति की मिसाल के रूप में स्मरण किया जाता है। समय आगे बढ़ा, लेकिन परिवार की परीक्षा समाप्त नहीं हुई। 13 जनवरी 2019 को एडवोकेट नंदन भारद्वाज के पिता दीपक भारद्वाज (अधिवक्ता) का कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लंबी लड़ाई के बाद निधन हो गया। वे केवल एक पिता ही नहीं, बल्कि एक मार्गदर्शक, संवेदनशील अधिवक्ता और समाज के प्रति समर्पित व्यक्ति थे। उनके निधन से परिवार और समाज में जो रिक्तता उत्पन्न हुई, उसे शब्दों में व्यक्त करना कठिन है। एडवोकेट नंदन भारद्वाज स्वयं स्वीकार करते हैं कि जनवरी का महीना उनके और उनके परिवार के लिए हर वर्ष एक भावनात्मक संघर्ष लेकर आता है — ऐसा समय, जब स्मृतियाँ भीतर तक झकझोर देती हैं और मन मौन होकर भी बहुत कुछ कह देना चाहता है। इन तमाम व्यक्तिगत दुखों के बावजूद, एडवोकेट नंदन भारद्वाज ने अपने दादा और पिता से मिली मूल्यों की विरासत को कमजोर नहीं पड़ने दिया। वे आज एक कर्तव्यनिष्ठ, संवेदनशील और समाज के प्रति उत्तरदायी अधिवक्ता के रूप में न्याय, सत्य और मानवता के मार्ग पर निरंतर कार्य कर रहे हैं। उनका जीवन यह संदेश देता है कि सेवा और संकल्प की परंपरा केवल युद्धभूमि तक सीमित नहीं होती, बल्कि समाज और न्याय व्यवस्था में भी जीवित रहती है। यह आलेख केवल एक परिवार के दुख की कथा नहीं, बल्कि उस अटूट हौसले और आत्मबल की कहानी है, जो पीड़ा के बाद भी कर्तव्य और सेवा को आगे बढ़ाता है। 13 जनवरी — एक ऐसी तारीख, जिसने इस परिवार से बहुत कुछ छीन लिया, लेकिन बदले में उन्हें संघर्ष से उपजी मजबूती और जिम्मेदारी की चेतना भी प्रदान की।

इसे भी पढ़ें:  सीएम की सख्ती के बाद बांग्लादेशी-रोहिंग्या घुसपैठियों पर कसा शिकंजा, डिटेंशन सेंटर बनाने का निर्देश

Also Read This

मुजफ्फरनगर के मौहल्ले में साम्प्रदायिक विवादः मुस्लिम खरीदारों के खिलाफ सड़क पर धरना

मोहल्लेवासियों और हिंदू संगठनों ने दिया धरना, हनुमान चालीसा का किया पाठ, पुलिस पर लापरवाही के आरोप

Read More »

मुजफ्फरनगर बना नम्बर वन-रक्तदान में उत्कृष्ट योगदान देने वाली 41 संस्था सम्मानित

इन संस्थाओं में शामिल मुनींद्र धर्मार्थ ट्रस्ट, शामली द्वारा सर्वाधिक 627 यूनिट रक्तदान किया गया

Read More »

बदरीनाथ धाम के कपाट कब खुलेंगे? बसंत पंचमी पर होगा बड़ा ऐलान

उत्तराखंड के प्रसिद्ध बदरीनाथ धाम के कपाट खुलने की तिथि परंपरा के अनुसार बसंत पंचमी के पावन अवसर पर शुक्रवार, 23 जनवरी को घोषित की जाएगी। यह घोषणा नरेंद्र नगर स्थित टिहरी राजदरबार में आयोजित धार्मिक कार्यक्रम के दौरान की जाएगी। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (BKTC) के अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने बताया कि कपाट खुलने की तिथि निर्धारण के साथ ही आगामी चारधाम यात्रा को लेकर तैयारियों की प्रक्रिया भी तेज कर दी गई है। जैसे ही सभी धामों के कपाट खुलने की तिथियां तय होंगी, यात्रा से जुड़ी व्यवस्थाओं और कार्ययोजनाओं को अंतिम रूप दिया जाएगा। इसे भी पढ़ें:  Where Can I Find Pokies at Interac Casinoबीकेटीसी के मीडिया प्रभारी

Read More »

मुठभेड़ में हवलदार गजेंद्र सिंह बलिदान, ग्रेनेड हमले में सात जवान घायल

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में ऑपरेशन त्राशी के दौरान हवलदार गजेंद्र सिंह बलिदान हो गए, सेना ने उनकी वीरता को सम्मानित करते हुए परिवार के साथ खड़े होने का भरोसा दिया। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में छिपे आतंकियों की तलाश के लिए सुरक्षाबलों ने सोमवार सुबह एक बार फिर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया। इस मुठभेड़ में हवलदार गजेंद्र सिंह बलिदान हो गए और अभी भी साथ घायल जवानों का इलाज चल रहा है। यह अभियान रविवार को छात्रू क्षेत्र के सुदूर-सिंहपोरा के पास स्थित सोनार गांव में शुरू किया गया था। सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने अचानक ग्रेनेड हमला कर दिया, जिससे सेना के आठ जवान घायल हो गए।

Read More »